Jharkhand: Corona ने तोड़े सारे रिकॉर्ड! 5,541 नए संक्रमित मामले, 124 की हुई मौत
Jharkhand Corona News: 1 दिन में सबसे अधिक 124 मौत पिछले 24 घंटे में हुई है. जिसके बाद से अब तक हुई मौतों के आंकड़ों का 1 दिन में ही सारा रिकॉर्ड टूट चुका है.
Ranchi: झारखंड में कोरोना के सक्रिय मरीजों का आंकड़ा पचास हजार के करीब पहुचा गया है. इसके साथ ही झारखंड में कुल 2,07,288 पॉजिटिव मामले, 49,504 सक्रिय मामले, 1,55,669 ठीक और 2115 लोगों की मौतें हो चुकी हैं. जानकारी के अनुसार, 1 दिन में सबसे अधिक 124 मौत पिछले 24 घंटे में हुई है. जिसके बाद से अब तक हुई मौतों के आंकड़ों का 1 दिन में ही सारा रिकॉर्ड टूट चुका है.
वहीं, सोमवार को झारखंड में 5,541 नए संक्रमित मिले जबकि रिकॉर्ड 124 मरीजों की मौत हुई है. राज्य में 4018 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. इन सबके बीच चिंताजनक यह है कि राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 50 हजार के करीब यानी 49,504 हो गई है.
ये भी पढ़ें- ऑक्सीजन टैंक की डिलिवरी में देरी, CM हेमंत सोरेन ने गुजरात CM को लिखा पत्र
राज्य में सोमवार को सिर्फ 5 जिले ही ऐसे रहे जहां मौत दर्ज नहीं हुई हैं.
राज्य में Corona से हुई मौतों का आंकड़ा कुछ इस प्रकार है
रांची 52
पूर्वी सिंहभूम 14
धनबाद 08
रामगढ़ 07
कोडरमा 06
पश्चिमी सिंहभूम 04
देवघर लोहरदगा पलामू- 5-5
हजारीबाग व सिमडेगा में 3-3 मरीजों की मौत हुई
जिसके बाद राज्य में अब तक 2,115 मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें- झारखंड में Corona संक्रमण के 5903 नए मामले, 103 लोगों की मौत
रांची जिले की स्थिति सबसे खराब हो चुकी है. सोमवार को रांची में 1,686 संक्रमित मिले जबकि 52 मरीजों की मौत हुई. दूसरी ओर, 8 जिलों में 200 से ज्यादा मरीज मिले. राज्य के 23 जिलों में सोमवार को 5,541 मरीज मिले जिसमें 8 जिले ऐसे हैं जहां 200 से अधिक संक्रमित मिले हैं.
इसमें रांची में सर्वाधिक 1,686, पूर्वी सिंहभूम में 604, हजारीबाग में 400, पलामू में 315, बोकारो में 303, कोडरमा में 266 और रामगढ़ में 221 मरीज मिले हैं.