Jharkhand Monsoon: इस वर्ष झारखंड में दक्षिण-पश्चिम मानसून ने समय से चार दिन पहले 17 जून को संताल परगना क्षेत्र के रास्ते दस्तक दी है.
Trending Photos
रांची: झारखंडवासियों के लिए राहत की खबर है. इस बार दक्षिण-पश्चिम मानसून ने समय से चार दिन पहले राज्य में दस्तक दे दी है. 17 जून को मानसून संताल परगना क्षेत्र के रास्ते झारखंड में प्रवेश कर चुका है. इसके साथ ही राज्य के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए हुए हैं और रुक-रुक कर बारिश हो रही है.
रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया है कि दक्षिण बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल क्षेत्र में बने लो-प्रेशर सिस्टम के कारण मानसून सक्रिय हुआ है. राजधानी रांची समेत कई जिलों में वर्षा की शुरुआत हो चुकी है. बीते 24 घंटे के भीतर हजारीबाग में 29 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जबकि बोकारो, खूंटी और गुमला में भी हल्की वर्षा हुई है. अगले दो से तीन दिनों तक झारखंड के अधिकांश इलाकों में बारिश जारी रहने की संभावना है.
मौसम विभाग ने राज्य में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके तहत कुछ जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. साथ ही लोगों को वज्रपात के दौरान सतर्क रहने की सलाह दी गई है. तेज हवाओं की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा तक पहुँचने की संभावना जताई गई है.
ये भी पढ़ें- बिहार बना देश का पहला राज्य जहां होगी ई-वोटिंग, घर बैठे मोबाइल से करेंगे मतदान
गौरतलब है कि पिछले वर्ष मानसून 21 जून को साहेबगंज और पाकुड़ के रास्ते झारखंड में आया था. इस बार मानसून चार दिन पहले पहुंचा है, जिससे किसानों में खुशी की लहर है। अच्छी वर्षा की उम्मीद के साथ खरीफ फसल की बुवाई की तैयारी जोरों पर है. झारखंड के मौसम में मानसून की यह शुरुआती सक्रियता राहत और उम्मीद दोनों लेकर आई है.
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!