बाबूलाल अब न्याय की राजनीति छोड़ भ्रष्टाचार के दलदल में कूद चुके हैं: सुप्रियो भट्टाचार्य
Advertisement

बाबूलाल अब न्याय की राजनीति छोड़ भ्रष्टाचार के दलदल में कूद चुके हैं: सुप्रियो भट्टाचार्य

Jharkhand Samachar: बीजेपी विधायक दल नेता बाबूलाल पर निशाना साधते हुए कहा कि 'बाबूलाल अब न्याय की राजनीति छोड़ 'आय' की राजनीति करने लगे हैं. 

 सत्तापक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर है.(फाइल फोटो)

Ranchi: झारखंड की सियासत में साहेबगंज के मसले पर आमना -सामना जारी है. सत्तापक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर है. दरअसल कुछ दिन पहले बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने सत्तापक्ष पर हमला बोला था. 

ये भी पढ़ेंः JMM का बाबूलाल मरांडी पर हमला, कहा-पूर्व CM करते हैं आपराधिक लोगों का समर्थन

इसके बाद जेएमएम (JMM) महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य (Supriyo Bhattacharya) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी विधायक दल नेता बाबूलाल पर निशाना साधते हुए कहा कि 'बाबूलाल अब न्याय की राजनीति छोड़ 'आय' की राजनीति करने लगे हैं और भ्रष्टाचार के दलदल में कूद चुके हैं.'

वहीं, इस पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि 'बाबूलाल मरांडी अगर किसी को संरक्षण दे रहे हैं, तो सरकार जेएमएम और कांग्रेस (Congress) की है. वो जांच करवाएं कि कौन, किनको संरक्षण दे रहा है. सारी बातें जनता के सामने आना चाहिए.' 

ये भी पढ़ेंः बाबूलाल मरांडी ने नक्सलवाद को लेकर झारखंड सरकार पर उठाए सवाल, तो JMM ने दिया ये जवाब

उन्होंने कहा कि 'अपनी कमियों को छुपाने के लिए वैसे लोगों को जेएमएम संरक्षण दे रही जो गैर कानूनी काम मे लिप्त है. साथ ही बीजेपी ने जेएमएम को चुनौती देते हुए कहा कि इस पर कार्रवाई कर जांच हो.'

Trending news