JPSC Result: लंबे इंतजार के बाद JPSC 11वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी, इस लिंक से करें चेक
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2766577

JPSC Result: लंबे इंतजार के बाद JPSC 11वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी, इस लिंक से करें चेक

 JPSC Result: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने करीब 10 महीने बाद 11वीं संयुक्त असैनिक सेवा मुख्य परीक्षा-2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है.

झारखंड लोक सेवा आयोग
झारखंड लोक सेवा आयोग

रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने करीब 10 महीने के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार 11वीं संयुक्त असैनिक सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस परीक्षा में कुल 864 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है. बता दें कि इस परीक्षा के नतीजों का छात्र बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और लगातार विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे. दो दिन पहले ही अभ्यर्थियों का एक प्रतिनिधिमंडल डुमरी विधायक जयराम महतो के साथ राज्यपाल संतोष गंगवार से मिला था. इसके बाद ही कयास लगाए जाने लगे थे कि आयोग जल्द ही रिजल्ट जारी कर सकता है.

अब JPSC ने आधिकारिक वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी कर परिणाम घोषित कर दिया है. यह परिणाम झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा-2023 (विज्ञापन संख्या-01/2024) का है आयोग ने स्पष्ट किया है कि परिणाम में किसी भी तरह की त्रुटि की सुधार का अधिकार आयोग के पास सुरक्षित रहेगा.

रिजल्ट जारी होने से पहले छात्रों ने JPSC मुख्यालय का घेराव भी किया था और आयोग पर दबाव बनाया था कि रिजल्ट शीघ्र जारी किया जाए. छात्रों के आंदोलन और राज्यपाल से मुलाकात के बाद आयोग ने भरोसा दिलाया था कि परिणाम जल्द घोषित किए जाएंगे, जो अब जारी कर दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- बोकारो में तालाब में डूबने से मां-बेटियों समेत चार की मौत, गांव में मचा कोहराम

रिजल्ट में सफल घोषित किए गए अभ्यर्थियों को अब इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू की तिथि और समय की घोषणा आयोग द्वारा जल्द ही की जाएगी. अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें और किसी भी अपडेट के लिए सतर्क रहें.

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;