IPL 2023 में MS Dhoni करेंगे चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी, आखिरी हो सकता है ये सीजन
MS Dhoni, CSK Captain: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) फैंस को इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन(IPL 2023) में खुशियों का खजाना मिलने वाला है. चेन्नई के फैंस के लिए इस साल कई खुशियां आती हुई दिखाई दे रही हैं. टीम ने आगामी सीजन के लिए रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है.
रांची:MS Dhoni, CSK Captain: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) फैंस को इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन(IPL 2023) में खुशियों का खजाना मिलने वाला है. चेन्नई के फैंस के लिए इस साल कई खुशियां आती हुई दिखाई दे रही हैं. टीम ने आगामी सीजन के लिए रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. साथ ही चेन्नई अगले सीजन के लिए अपने कप्तान के नाम का भी ऐलान कर दिया है. तीन साल से चेपक में चेन्नई का मैच देखने के लिए इंतजार कर रहे फैंस को एक बार फिर से एमएस धोनी ही टीम की कप्तानी करते हुए दिखेंगे.
कप्तानी में पिछले सीजन फेरबदल
महेंद्र सिंह धोनी ने पिछले सीजन की शुरुआत से ठीक पहले टीम की कप्तानी छोड़ते हुए रवींद्र जडेजा को यह जिम्मेदार सौंपी थी. जिसके बाद जडेजा की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा और बाद में बीच सीजन में ही उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी. धोनी को दोबारा चेन्नई का कप्तान बनाया गया था. टीम मैनेजमेंट ने आगामी सीजन से पहले ये साफ कर दिया है कि भले ही मैनेजमेंट ने जडेजा रिटेन किया है, लेकिन अगले सीजन टीम की कप्तानी धोनी ही करेंगे. बता दें कि टीम मैनेजमेंट और जडेजा में काफी अनबन हो गई थी, लेकिन ऐसी संभावना जताई जा रही है कि धोनी के दखल देने के बाद दोनों में समझौता हो चुका है और जडेजा फिर से खुशी-खुशी येलो जर्सी में खेलने के लिए तैयार हैं.
धोनी का आखिरी सीजन
ऐसा माना जा रहा है कि अगला आईपीएल खेलने के बाद धोनी क्रिकेट से पूरी तरह संन्यास ले सकते हैं. 41 साल के धोनी से लगातार तीन सालों से लोग संन्यास के बारे में पूछ रहे हैं, लेकिन इस सवाल को हर बार वो टाल देते हैं. हालांकि, धोनी ने हर बार इस बात को दोहराया है कि वो चेन्नई में अपना आखिरी मैच खेलना चाहते हैं. ऐसे में धोनी का ये सपना इस बार पूरा होगा तो शायद लो अपने संन्यास की घोषणा भी कर सकते हैं.