Jharkhand Weather: सावधान! कई जिलों में बारिश के साथ वज्रपात की आशंका, घने कोहरे और कड़ाके की ठंड को लेकर अलर्ट

Jharkhand Today`s Weather: झारखंड में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. बीते 24 घंटे में हुई बारिश से राज्य के तापमान में और अधिक गिरावट दर्ज की गई है. जिससे कंपकपाने वाली ठंड का स्तर बढ़ गया है. राजधानी रांची में ठंड की कनकनी लगातार बढ़ती जा रही है. राज्य के तापमान में बिगड़े मौसम के बाद गिरावट दर्ज की गई है. सुबह से ही रांची में घना कोहरा छाया हुआ है, जिसका सीधा असर आम जनजीवन पर पड़ रहा है.

जी बिहार-झारखंड वेब टीम Tue, 10 Dec 2024-11:40 am,
1/7

तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस गिरावट

बीते एक सप्ताह में राजधानी का तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस नीचे आया है. जिससे ठंड में बढ़ोतरी हुई है. मौसम विभाग द्वारा यह अनुमान लगाया गया है कि 15 दिसंबर से पूरे राज्य में शीतलहर चलेगी, ठंड और भी ज्यादा बढ़ेगी.

 

2/7

सर्द ठंडी हवाएं

झारखंड में सुबह से ही सर्द ठंडी हवाएं चल रही है, जिससे ठंड काफी ज्यादा बढ़ गई है. कंपकपाने वाली ठंड ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है. ठिठुरन भरी टंड से लोग काफी परेशान हो रहे हैं. मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि आज राज्य के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है, तो कई जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा. 

 

3/7

बारिश के साथ वज्रपात की आशंका

झारखंड के कई जिलों में आज बारिश होने के साथ वज्रपात की आशंका मौसम विभाग की ओर से जताई गई है. जिसके लिए किसानों को सचेत रहने की आवश्यकता है. उन्हें अपने फसलों को सुरक्षित रखने की चेतावनी दी गई है. 

4/7

घना कोहरा

धनबाद के कोयलांचल में सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है, लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. यहां के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. पारा 17 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. जिससे सड़क पर धुंध छाया हुआ है. 

5/7

पश्चिमी विक्षोभ

बंगाल की खाड़ी से आये पश्चिमी विक्षोभ का असर कोयलांचल धनबाद में देखा जा रहा है. सुबह से ही धुंध कोहरा के कारण जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है. सड़को पर कम वाहन का परिचालन हो रहा है. घने कोहरे के वजह से विजिबिलिटी कम हो गई है. 

6/7

प्रकृति से छेड़छाड़

धुंध के कारण लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. वहीं, बुधवार तक मौसम साफ होने का पूर्वानुमान बताया जा रहा है. हालांकि, दिसंबर के पहले हफ्ते में इस तरह का ठंड और कोहरा को लेकर मौसम विभाग की ओर से बताया गया कि लगातार प्रकृति से छेड़छाड़ किया जा रहा है. 

 

7/7

तरह-तरह की बीमारी

इसी कारण मौसम में इस तरह की परिस्थिति देखने को मिल रही है. जिसके कारण तरह-तरह की बीमारी लोगों को हो रहा है. धनबाद में पारा 17 डिग्री तक पहुंच गया है, जो पहले कभी नहीं देखा था. (इनपुट - तनय खंडेलवाल, नितेश मिश्रा के साथ) 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link