Jharkhand Weather News: पिछले 24 घंटों में झारखंड के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है, जिसमें सबसे ज्यादा बारिश सिमडेगा में दर्ज की गई. पूरे राज्य में इस बार मानसून कमजोर है और 1 जून से अब तक सामान्य से 62% कम बारिश हुई है.
पिछले 24 घंटों में झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में बारिश देखने को मिली. सिमडेगा में सबसे ज्यादा 60 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. वहीं चाईबासा में 33.8 मिमी और सिमडेगा शहर में 29 मिमी बारिश दर्ज हुई. बाकी जिलों में छिटपुट और हल्की बारिश ही देखने को मिली, यानी सिर्फ 25% से भी कम जगहों पर पानी बरसा.
1 जून से 16 जून 2025 तक झारखंड में सिर्फ 23.2 मिमी बारिश हुई है, जबकि इस समय तक औसतन 61.1 मिमी होनी चाहिए थी. यानी बारिश में 62% की भारी कमी दर्ज हुई है. रामगढ़ में 98% और चतरा में 95% की बेहद कम बारिश हुई है. पलामू, गढ़वा जैसे जिलों में भी हालात चिंताजनक हैं. साहिबगंज और पाकुड़ में स्थिति थोड़ी बेहतर है, लेकिन लगभग पूरे राज्य में बारिश की भारी कमी बनी हुई है.
अगले पांच दिनों तक राज्य में बारिश की बहुत कम संभावना है. कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन 16 से 18 जून के बीच कई जिलों में तेज गरज और हवाएं चल सकती हैं. हवाओं की रफ्तार 40 से 50 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है. देवघर, दुमका और साहिबगंज जैसे जिलों में तो 60 किमी/घंटे की स्पीड से हवा चलने की चेतावनी दी गई है. इसलिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
राज्य के कई जिलों में तापमान अगले पांच दिनों तक ज्यादा रहेगा. अधिकतम तापमान 29 से 37 डिग्री सेल्सियस तक और न्यूनतम तापमान 22 से 26 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है. पलामू, गढ़वा जैसे जिलों में गर्मी कुछ ज्यादा महसूस की जाएगी, जबकि मध्य और दक्षिणी झारखंड में थोड़ी राहत मिलेगी.
मौसम विभाग ने लोगों को सजग रहने के लिए मोबाइल ऐप्स का इस्तेमाल करने की सलाह दी है. 'मौसम ऐप' से आप अपने जिले का मौसम जान सकते हैं. 'मेघदूत ऐप' किसानों के लिए खेती से जुड़ी सलाह देता है और 'दामिनी ऐप' बिजली गिरने से जुड़ी चेतावनी देता है. इन ऐप्स की मदद से लोग समय पर सचेत हो सकते हैं और खुद को सुरक्षित रख सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़