Varanasi-Kolkata Expressway: उत्तर प्रदेश के वाराणसी से पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के बीच 710 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेस-वे बनने वाला है. जानकारी के मुताबिक, 35, 000 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह सिक्सलेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे उत्तर प्रदेश से शुरू होकर बिहार फिर झारखंड की राजधानी रांची से गुजरकर पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता तक जाएगी.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 फरवरी, 2024 को रांची कोलकाता एक्सप्रेसवे के नाम से मशहूर इस परियोजना की आधारशिला रखी थी. यह नया मार्ग वाराणसी को कोलकाता से जोड़ने वाले ऐतिहासिक ग्रैंड ट्रंक रोड (जीटी रोड) के अतिरिक्त होगा. वहीं वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे कोलकाता को वाराणसी, पश्चिम बंगाल, रांची और झारखंड से भी जोड़ेगा.
बताते चले कि यह यह ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे सीधे कोलकाता एक्सप्रेसवे से जुड़ जाएगा और इससे वाराणसी से कोलकाता की यात्रा 12-14 घंटे से घटकर महज छह घंटे की रह जाएगी.
बता दें कि वाराणसी कोलकाता ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे गोरखपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, गाजीपुर, जौनपुर, प्रयाग, लखनऊ और दिल्ली से आने-जाने वाले यात्री चंदौली के रास्ते बिहार, झारखंड, बंगाल, कोलकाता जा सकेंगे और उन्हें पहले की तरह शहर के बीच में आने की आवश्यकता नहीं होगी.
इसके अलावा यह एक ग्रीनफील्ड एक्सेस-नियंत्रित एक्सप्रेसवे होगा, जिसका मतलब है कि यह मौजूदा सड़कों की तुलना में अधिक आधुनिक और सुरक्षित होगा. जो उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों से होकर गुजरेगा. वहीं एक्सप्रेसवे का निर्माण भारतमाला परियोजना के तहत किया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, 35, 000 करोड़ रुपये की लागत इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जा रहा है. जिसकी लंबाई लगभग 710 किलोमीटर होगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़