Jharkhand Railway Stations: इन रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत योजना के तहत डेवलप किया गया है. इसमें झारखंड के तीन रेलवे स्टेशन गोविंदपुर रोड, शंकरपुर और राजमहल रेलवे स्टेशन भी शामिल हैं. रांची रेलमंडल की बात करें तो कुल 15 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का काम करीब 65 से 95 फीसदी तक हो चुका है.
अमृत भारत योजना के तहत देश के तमाम रेलवे स्टेशनों का विकास किया जा रहा है. इस योजना के तहत झारखंड के भी कई रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है. पीएम मोदी देश भर के 103 रेलवे स्टेशन का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन करने वाले हैं. इसमें झारखंड के तीन रेलवे स्टेशन शामिल हैं.
पीएम मोदी आज जिन रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन करने वाले हैं, उनमें झारखंड के गोविंदपुर रोड, शंकरपुर और राजमहल रेलवे स्टेशन भी शामिल हैं. बता दें कि रांची रेल मंडल के गोविंदपुर रोड रेलवे स्टेशन का अमृत भारत योजना के तहत कायाकल्प किया गया है.
गोविंदपुर रोड रेलवे स्टेशन का 6.65 करोड़ रुपये की लागत से कायाकल्प हुआ है. गोविंदपुर रोड स्टेशन पर तीन रेलवे प्लेटफार्म, 8 यात्री शेड, डिस्प्ले बोर्ड, अनाउंसमेंट सिस्टम, लाइटिंग, शौचालय का निर्माण किया गया है. यात्रियों के लिए लिफ्ट और फुट ओवरब्रिज व्यवस्था की गई है.
इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर पार्किंग, वेटिंग रूम, VIP रूम, दीवारों पर सोहराय पेंटिंग का निर्माण किया गया है. साथ ही रेलवे स्टेशन पर पेयजल की सुविधा, डस्टबिन, यात्री चेयर का निर्माण हुआ है. स्टेशन परिसर में पेयजल सुविधा, स्वच्छ शौचालय, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट्स की सुविधा मिलेगी.
इसके साथ ही डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड, सुनियोजित पार्किंग एरिया और बेहतर अप्रोच रोड का निर्माण किया गया है. बता दें कि रांची रेलमंडल की बात करें तो कुल 15 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का काम करीब 65 से 95 फीसदी तक हो चुका है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़