झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर स्पीकर ने बुलाई बैठक, BJP ने किया बहिष्कार
3 सितंबर से झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है, जो 9 सितंबर तक चलेगा. सदन के संचालन को लेकर स्पीकर रविंद्र नाथ महतो (Ravindra Nath Mahto) की अध्यक्षता में विधायक दल की बैठक बुलाई गई.
Ranchi: 3 सितंबर से झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है, जो 9 सितंबर तक चलेगा. सदन के संचालन को लेकर स्पीकर रविंद्र नाथ महतो (Ravindra Nath Mahto) की अध्यक्षता में विधायक दल की बैठक बुलाई गई. जिसमें BJP को छोड़कर सभी दल के प्रतिनिधि शामिल हुए.
झारखंड विधानसभा (Jharkhand Legislative Assembly) में हुई बैठक में सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren), मंत्री सत्यानंद भोक्ता, विधायक सरयू राय, माले विधायक विनोद सिंह , AJSU विधायक सुदेश महतो शामिल हुए. वहीं, इस बैठक में बीजेपी की तरफ से कोई भी प्रतिनिधि शामिल नहीं हुआ.
जिसको लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि किसी कारण बस कोई प्रतिनिधि नहीं पहुंचे. मुख्य विपक्षी दल को छोड़कर बाकी सदस्य बैठक में शामिल हुए. सत्र संचालन को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मानसून सत्र का बेहतर तरीके से संचालन होगा.
'सरकार तैयार, सदन तो चलेगा'
सदन को सुचारू रूप से चलाने को लेकर विधायक दल की बैठक के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि अभी मौजूदा सदन बहुत ही महत्वपूर्ण है इसलिए सदन तो चलेगा.सदन को सुचारू रूप से चलाने के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है.राज्य में खड़ी व्यवस्था को गति देने की रूप रेखा को सदन में रखा जाएगा और इस मुद्दे पर सदन के माध्यम से सुझाव भी मांगा जाएगा.
बैठक में BJP के शामिल नहीं होने पर सीएम ने कहा कि विधानसभा से निमंत्रण गया होगा. ऐसे में अगर वो बैठक में शामिल नहीं होते है तो ये बीजेपी के लिए
राजनीतिक विषय है.
उठा जातिगत जनगणना का मामला
मानसून सत्र के लिए बुलाई गई बैठक में AJSU विधायक सुदेश महतो ने जातिगत जनगणना का मुद्दा उठाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना एक ज्वलंत विषय हैं. इसे विधानसभा पटल पर लाकर भारत सरकार को इंगित करना चाहिए.
( इनपुट;कुमार चंदन)