JSCA के चुनाव में दो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों की टक्कर, पेश की दावेदारी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2757963

JSCA के चुनाव में दो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों की टक्कर, पेश की दावेदारी

JSCA Election: झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) का चुनाव 18 मई को होगा, जिसकी तैयारियां तेज हो गई हैं. बुद्ध पूर्णिमा के दिन कई उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया.

झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन
झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन

रांची: झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) के चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. यह चुनाव 18 मई को आयोजित होगा. इससे पहले बुद्ध पूर्णिमा के दिन अधिकांश उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिए हैं. अध्यक्ष पद के लिए अजय नाथ शाहदेव ने, सचिव पद के लिए पूर्व क्रिकेटर सौरभ तिवारी ने नामांकन दाखिल किया है. उपाध्यक्ष पद के लिए संजय पांडे, कोषाध्यक्ष के लिए अमिताभ घोष और संयुक्त सचिव पद के लिए क्रिकेटर शाहबाज नदीम ने पर्चा भरा है. बता दें इस चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव और पांच कार्यकारिणी सदस्य चुने जाएंगे.

इसके अलावा चार जिला प्रतिनिधि, एक स्कूल, एक क्लब और एक संस्थान प्रतिनिधि का भी चयन होना है. नामांकन दाखिल करने वालों में कई नए और अनुभवी चेहरे शामिल हैं, जिससे मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद है. जेएससीए चुनाव को लेकर राज्य में क्रिकेट प्रेमियों की उत्सुकता भी बढ़ गई है. यह चुनाव बेहद खास होने वाला है क्योंकि झारखंड अलग होने के बाद पहली बार कोई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जेएससीए का चुनाव लड़ने जा रहा है. जेएससीए के सचिव पद के लिए पूर्व अंतराष्ट्रीय क्रिकेटर सौरव तिवारी ने दावेदारी पेश की है. वहीं जी मीडिया से बातचीत में पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सौरभ तिवारी ने कहा कि पहली बार झारखंड अलग होने के बाद ऐसा हुआ है कि दो अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी चुनाव लड़ रहे हैं. जितने भी सदस्य हैं उनके सामने हम खेल कर बड़े हुए हैं तो सब का आशीर्वाद चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- JAC Result 2025: जल्द जारी होगा झारखंड बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट, ऐसे कर सकते हैं चेक

उन्होंने कहा कि 25 साल हम क्रिकेट खेले हैं तो हमें पता है कि कहां क्या कमी है और क्या बेहतर किया जा सकता है. साफ संदेश है कि अगर क्रिकेटर ही क्रिकेट देखेंगे तो बेहतर रहेगा. बंगाल में भी सौरव गांगुली क्रिकेट संघ को देख रहे हैं। देखा जा सकता है की बंगाल क्रिकेट कितनी बेहतर हुई है. हमारा प्रयास रहेगा कि ज्यादा से ज्यादा मैच जेएससीए स्टेडियम को मिले लेकिन यहां के खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा मिले यह हमारा प्रयास रहेगा.

इनपुट- तनय खंडेलवाल

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;