Kanika Anabh Topper: संघ लोक सेवा आयोग ने भारतीय वन सेवा (IFS) परीक्षा 2024 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है. इस बार झारखंड की राजधानी रांची की बेटी कनिका अनभ ने परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर पहला स्थान (All India Rank 1) हासिल किया है.
Trending Photos
UPSC IFS Result 2024: रांची की कनिका अनभ ने पूरे झारखंड को गौरान्वित किया है. कनिका ने संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से आयोजित भारतीय वन सेवा IFS परीक्षा 2024 में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल किया है. राजधानी रांची में पली बढ़ी कनिका के पिता बतौर जिला प्रिंसिपल जज रिटायर हुए हैं. कनिका ने बताया कि 3 साल की उनकी मेहनत रही है जो आज रंग लाई है. सोमवार को यूपीएससी का रिजल्ट आया जिसमें उन्होंने देशभर में टॉप किया है. कनिका ने बताया कि दो बार वह यूपीएससी के इंटरव्यू तक पहुंची लेकिन उनका सिलेक्शन नहीं हुआ.
उन्होंने बताया कि इस दौरान उनके परिवार का बहुत बड़ा सहयोग रहा है और माता-पिता ने उनका साथ दिया है. उनकी मां अनीता सिन्हा ने बताया कि 3 साल से कनिका लगातार मेहनत कर रही है और जब आज यह सफलता हाथ लगी है तो हम सब बेहद खुश हैं. आज का दिन पूरे परिवार के लिए बहुत बड़ा है इसलिए मंदिर पूजा करने पहुंचे.
यह भी पढ़ें: JAC Result 2025 Live: झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट कब आएगा, कहां देखें, जानिए
वहीं, कनिका के पिता रिटायर्ड प्रिंसिपल जिला जज अभय कुमार सिन्हा ने बताया कि वह कोडरमा से चलकर रांची पहुंचे थे, ताकि साथ में बैठकर रिजल्ट देख पाए और जब रिजल्ट आया तो सभी भावुक हो गए. उम्मीद थी रिजल्ट बेहतर होगा लेकिन देश में टॉप करना बहुत बड़ी बात है.
रिपोर्ट: तन्मय खंडेवाल
यह भी पढ़ें:झारखंड बोर्ड रिजल्ट 2025 के लिए अगले 48 घंटे अहम, किसी भी पल हो सकती है घोषणा
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!