रविशंकर प्रसाद ने कहा कि डॉक्टर श्रीनिवास बिहार के ही नहीं, बल्कि भारत के गिने चुने कार्डियोलिजिस्ट में शामिल थे. वह डॉक्टरों के साथ गरीबों की भी मदद किया करते थे.
Trending Photos
पटना: बिहार के पहले कार्डियोलिस्ट डॉक्टर श्रीनिवास के 100वें जन्मदिन पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) भी शामिल हुए. समारोह में पूरे पटना के डॉक्टरों ने शिरकत की.
इस दौरान रविशंकर प्रसाद ने कहा कि डॉक्टर श्रीनिवास बिहार के ही नहीं, बल्कि भारत के गिने चुने कार्डियोलिजिस्ट में शामिल थे. वह डॉक्टरों के साथ गरीबों की भी मदद किया करते थे. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस मौके पर भारत सरकार के कार्यक्रमों की भी तारीफ की.
उन्होंने कहा पश्चिम बंगाल के चाय बगान में काम करने वाले मजदूर करीमल हुक का जिक्र किया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि करीमुल हक ने अपनी मोटरसाइकिल से मरीजों को डॉक्टरों तक पहुंचाया और इस तरह उसने हजार लोगों की जिंदगी बचाई हैं.
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भारत सरकार ने करीमलु हक को पद्मश्री से सम्मानित किया है.