अजीत डोभाल को लेकर गुलाम नबी आजाद के बयान पर भड़की JDU, बताया गैर जिम्मेदाराना
Advertisement

अजीत डोभाल को लेकर गुलाम नबी आजाद के बयान पर भड़की JDU, बताया गैर जिम्मेदाराना

आरसीपी सिंह ने कहा कि गुलाम नबी आजाद का हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के बारे में दिया गया बयान गैर जिम्मेदाराना है. हम इसकी निंदा करते हैं.

गुलाम नबी आजाद के बयान पर जेडीयू का हमला.

पटना : राज्यसभा और लोकसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक (धारा 370 की समाप्ती) के मुद्दे पर भले ही बिहार की सहयोगी पार्टी जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का साथ नहीं दिया हो, लेकिन अब खुलकर साथ खड़ी दिख रही है. पार्टी के महासचिव और राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह ने कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के उस बयान का विरोध किया है जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीतो डोभाल की कश्मीर यात्रा पर सवाला उठाया था.

आरसीपी सिंह ने कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के बयान पर हमला बोला है. अजित डोभाल द्वारा शोपियां में आम लोगों से मिलने और उनके साथ बिरयानी खाने से तिलमिलाए कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने गुरुवार सुबह विवादित बयान देते हुए कहा था कि 'पैसे लेकर किसी को भी साथ लिया जा सकता है'.

आरसीपी सिंह ने कहा कि गुलाम नबी आजाद का हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के बारे में दिया गया बयान गैर जिम्मेदाराना है. हम इसकी निंदा करते हैं.

इससे पहले आरसीपी सिंह ने कहा था कि अब कानून में बदलाव हो चुका है. इसको सबको स्वीकार करना होगा. उन्होंने जेडीयू के नेताओं को भी इस मुद्दे पर बयान देते समय संयम बरतने की सलाह दी है. जेडीयू नेता ने कहा था कि किसी भी मुद्दे के पक्ष और विपक्ष, दोनों में लोग होते हैं. अब आम कश्मीरियों के हित में काम हो. कश्मीर का विकास हो, वहां के लोगों के बीच संदेश जाए कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा.

लाइव टीवी देखें-: