रांची: केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास अठावले ने भी झारखंड विधानसभा चुनाव में दावा ठोका है. अठावले ने कहा कि झारखंड में वो भी बीजेपी से अलग होकर 20 से 25 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे.
साथ ही अठावले ने एक और चौंकाने वाली बात कही कि बीजेपी के जितने भी घटक है अगर वो विधानसभा चुनाव बीजेपी से हटकर लड़ते हैं तो वह भी बीजेपी को मदद करने के लिए लड़ते हैं चाहे वो जेडीयू हो या फिर एलजेपी.
अठावले ने ये भी कहा कि अगर जेडीयू-एलजेपी या हमारी पार्टी का कोई भी विधायक जीतता है तो भी वो मदद बीजेपी सरकार को ही करेगा. आपको बता दें कि इससे पहले झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए जेडीयू और एलजेपी ने बीजेपी से अलग होकर चुनाव में ताल ठोक दी है.