राज्यपाल के साथ CM सोरेन ने की समीक्षा बैठक, कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर कही बड़ी बात
Advertisement

राज्यपाल के साथ CM सोरेन ने की समीक्षा बैठक, कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर कही बड़ी बात

साथ ही मुख्यमंत्री सोरेन ने यह हिदायत भी दी कि लोग कोरोना की जांच में सहयोग करें. सरकार अपनी व्यवस्था ध्वस्त नहीं होने देगी और इसलिए अपेक्षित सहयोग नहीं मिलने पर कार्रवाई भी कर सकती है. 

राज्यपाल के साथ CM सोरेन ने की समीक्षा बैठक, कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर कही बड़ी बात.(फाइल फोटो)

रांची: झारखंड में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मु के नेतृत्व में राजभवन में एक समीक्षा बैठक बुलाई गई जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल रहे. इस दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम को लेकर की गई तैयारियों पर उच्चाधिकारियों के साथ मिलकर चर्चा की गई. 

बैठक में मौजूद सीएम सोरेन ने राज्यपाल को तैयारियों की पूरी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राज्य में कई जगहों पर उपकरणों की कमी है. उन जगहों पर मेडिकल उपकरण दिलाने के लिए केंद्र सरकार से अर्जी भी कर दी गई है. इस बाबत राज्यपाल को भी केंद्र को सूचित करने की बात उन्होंने कही.

साथ ही मुख्यमंत्री सोरेन ने यह हिदायत भी दी कि लोग कोरोना की जांच में सहयोग करें. सरकार अपनी व्यवस्था ध्वस्त नहीं होने देगी और इसलिए अपेक्षित सहयोग नहीं मिलने पर कार्रवाई भी कर सकती है. 

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में केंद्र से अपेक्षित मदद मिलनी चाहिए. संकट के दौर में किसी तरह की राजनीति नहीं हो तो अच्छा होगा.

बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा मुख्यसचिव सुखदेव सिंह, पुलिस महानिदेशक एमवी राव, राज्यपाल के प्रधान सचिव शैलेश कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, स्वास्थ्य सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी और मुख्यमंत्री के आप्त सचिव सुनील श्रीवास्तव भी मौजूद रहे.