डॉक्टरों ने लालू यादव के आम खाने पर रोक लगा दी है. आपको बता दें कि, लालू यादव आम खाने के बड़े शौकिन हैं.
Trending Photos
रांचीः आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव का इलाज लगातार रांची स्थित रिम्स अस्पताल में चल रहा है. लालू यादव की तबीयत को लेकर डॉक्टर अभी भी एहतीयत बरत रहे हैं. इसी बीच डॉक्टरों ने लालू यादव के आम खाने पर रोक लगा दी है. आपको बता दें कि, लालू यादव आम खाने के बड़े शौकिन हैं.
आम के मौसमों में इस फल से शायद ही कोई दूरी बना सकता है. ऐसे में लालू यादव जो आम खाने के बड़े शौकीन हैं, उन्हें आम से दूरी बनाने को कहा गया है. रिम्स के डॉक्टरों ने लालू यादव को आम से परहेज करने को कहा है.
लालू यादव को डॉक्टरों ने पहले एक आम खाने की इजाजत दी थी. लेकिन आम खाने के बाद उनका शुगर लेवल लगातार बढ़ता जा रहा है. उनका शुगर लेवल 88 पहुंच गया है. जिसके बाद डॉक्टरों ने उनके आम खाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. अब उन्हें खाने में आम नहीं दिया जाएगा.
वहीं, डॉक्टरों ने लालू यादव के नॉनवेज खाने पर ही प्रतिबंध लगा दिया है. डॉक्टरों का कहना है कि इस तरह के खाने से शुगर लेवल तेजी से बढ़ता है. और इन दिनों फिर से उनका शुगर लेवल बढ़ रहा है. इसलिए एतियात के तौर पर उनके आम और नॉनवेज खाने पर रोक लगाई गई है.