एडी सिंह को टिकट दिेए जाने पर बोले पप्पू यादव- धनवीरों को टिकट देती है RJD
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar652988

एडी सिंह को टिकट दिेए जाने पर बोले पप्पू यादव- धनवीरों को टिकट देती है RJD

जाप अध्यक्ष का कहना है कि आरजेडी को विचारों से कोई मतलब नहीं है. शरद यादव गायब हो गए. रघुवंश प्रसाद ने पूरी जिंदगी खत्म कर दी. ये पार्टी उनकी नहीं हुई. ये वो लोग हैं जो भूरा बाल के नाम पर नफरत फैलाने का काम करते हैं और उन्हीं को टिकट देने लगे हैं.

अमरेंद्र सिंह को राज्यसभा टिकट दिए जाने पर बोले पप्पू यादव- आरजेडी सिर्फ धनपशुओं को देती है उम्मीदवारी. (फाइल फोटो)

दिल्ली/पटना: जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने दिल्ली में मीडिया से खासबात की. उन्हीने आरजेडी की ओर से अमरेंद्र धारी सिंह को राज्यसभा के उम्मीदवार बनाए जाने पर तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला किया. पप्पू यादव ने कहा कि आरजेडी धनपशु लोगों को टिकट देती है. रघुवंश सिंह, शिवानंद तिवारी और हिना खान का क्या हुआ. 

जाप अध्यक्ष का कहना है कि आरजेडी को विचारों से कोई मतलब नहीं है. शरद यादव गायब हो गए. रघुवंश प्रसाद ने पूरी जिंदगी खत्म कर दी. ये पार्टी उनकी नहीं हुई. ये वो लोग हैं जो भूरा बाल के नाम पर नफरत फैलाने का काम करते हैं और उन्हीं को टिकट देने लगे हैं. 

यहीं नहीं उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि आरजेडी ने पिछड़े और दलित को MY के सवाल पर अलग-थलग किया था. अब क्या हुआ उस समीकरण का. 

विवेक ठाकुर के उम्मीदवारी पर पप्पू यादव ने कहा कि ब्रह्मर्षि समाज पहले ही नफरत का शिकार हो चुका है. नीतीश कुमार में ब्रह्मर्षि समाज बहुत हद तक नफरत का शिकार हुए हैं. लालू और नीतीश ने ब्रह्मर्षि समाज को सबसे ज्यादा नफरत का शिकार बनया है. 

इसके अलावा उन्होंने आरजेडी के सहयोगी दल के बारे में बात करते हुए कहा कि कांग्रेस को अब आत्ममंथन करने की जरूरत है. आरजेडी का चरित ही यही रहा है. ये अच्छे लोगों को कभी टिकट दे ही नहीं सकते हैं. रघुवंश और शिवानंद तिवारी विचार करें की अब ऐसे विचारधारा के लोगों के साथ रहेंगे या क्या करेंगे.