पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी (Shivanand Tiwari) ने राजनीति से छुट्टी ले ली है. उन्होंने कहा कि मेरे उपर काफी दबाव था, इसलिए छुट्टी ली है.
शिवानंद तिवारी ने कहा कि वो थकान अनुभव कर रहे हैं और शरीर से ज्यादा उनका मन थका है.
उन्होंने कहा कि वो संस्मरण लिखना चाह रहे थे. लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा था. इसलिए वह जो कर रहे हैं, उससे छुट्टी पाना चाहते हैं.
तिवारी ने कहा कि छुट्टी के दौरान वह संस्मरण लिखने का प्रयास करेंगे. लेकिन लिख पाएंगे इसका भरोसा भी नहीं है.
वरिष्ठ नेता ने कहा आरजेडी की ओर से जिस भूमिका का निर्वहन अब तक मैं कर रहा था उससे छुट्टी ले रहा हूं.
76 साल के आरजेडी नेता ने कहा कि ये छुट्टी दो दिन, दो माह और दो साल तक की भी हो सकती है.
इसके साथ ही शिवानंद ने आरजेडी पर हमला भी किया है. उन्होंने कहा कि पार्टी के फैसलों में बड़े नेताओं को अब दरकिनार किया जाता है.
तिवारी ने कहा कि उन्होंने इस फैसले के बारे में पार्टी के आलाकमान को जानकारी दे दी है.
आपको बता दें कि शिवानंद तिवारी आरजेडी के कद्दावर नेताओं में शुमार हैं. वह 1974 के आंदोलन में जेल भी जा चुके हैं.
वहीं, माना जा रहा है कि तिवारी पार्टी के कुछ फैसलों से नाराज भी चल रहे थे. उन्हें लोकसभा चुनाव और बिहार में हुए उपचुनाव में कोई बड़ी जिम्मेदारी भी नहीं दी गई थी.