तेजस्वी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने पर सहमत हो रही है आरजेडी, कांग्रेस ने कहा कुछ ऐसा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar565313

तेजस्वी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने पर सहमत हो रही है आरजेडी, कांग्रेस ने कहा कुछ ऐसा

भाई वीरेंद्र भले ही तेजस्वी को आरजेडी की कमान देने की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी सहयोगी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह सवाल खड़े कर रहे हैं. कह रहे हैं कि आरजेडी गहरे संकट में है, जिसकी समस्या का समाधान होना चाहिए. 

भाई वीरेंद्र अब भी कह रहे हैं कि हम अपनी मांग पर कायम हैं, कोई कुछ भी कहे.

पटना: तेजस्वी यादव को आरजेडी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की मांग शुरू हुई, तो इस पर राजनीतिक प्रतिक्रिया का दौर भी तेज हो गया है. हालांकि तेजस्वी को कमान देने की मांग की अगुवाई करनेवाले आरजेडी नेता भाई वीरेंद्र अपनी मांग पर कायम हैं और कह रहे हैं कि पार्टी के सामने अब यही विकल्प बचा है. 

विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भले ही लोकसभा चुनावों के बाद से राजनीतिक रूप से सक्रिय नहीं हैं लेकिन लंबे समय के बाद वो पटना पहुंचे. उनसे जब राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने बाद में बात करने की बात कही. लेकिन भाई वीरेंद्र अब भी कह रहे हैं कि हम अपनी मांग पर कायम हैं, कोई कुछ भी कहे. 

 

भाई वीरेंद्र भले ही तेजस्वी को आरजेडी की कमान देने की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी सहयोगी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह सवाल खड़े कर रहे हैं. कह रहे हैं कि आरजेडी गहरे संकट में है, जिसकी समस्या का समाधान होना चाहिए. 

कांग्रेस की सलाह के बीच सत्ताधारी जदयू और बीजेपी के नेताओं ने भी तेजस्वी पर प्रतिक्रिया दी है. जदयू ने कहा है कि आरजेडी किसी को अध्यक्ष बना दे, कोई फर्क नहीं पड़ता है. जबकि बीजेपी ने कहा कि तेजस्वी अपनी जिम्मेदारी निभाने में नाकाम रहे हैं. 

लालू-राबड़ी परिवार में जिस तरह से पार्टी की सत्ता को लेकर संघर्ष चल रहा है, उसकी खबरें बिहार के राजनीतिक हल्कों में आम हैं, लेकिन अब तेजस्वी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की मांग खुलकर होने लगी है, तो राजद के सामने एक और चुनौती खड़ी हो गयी है. इसका हल करना पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के लिए आसान नहीं होगा.