दिल्ली एयरपोर्ट पर 10 जिंदा कारतूस के साथ RJD विधायक गिरफ्तार
trendingNow,recommendedStories0/india/bihar-jharkhand/bihar501040

दिल्ली एयरपोर्ट पर 10 जिंदा कारतूस के साथ RJD विधायक गिरफ्तार

सुरक्षा जांच के दौरान सीआईएसएफ ने बुधवार यानी 20 फरवरी को उन्हें गिरफ्तार किया. 

दिल्ली एयरपोर्ट पर 10 जिंदा कारतूस के साथ RJD विधायक गिरफ्तार

नई दिल्ली : दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGIA) पर बीते बुधवार को जिंदा कारतूस के साथ मधेपुरा के राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) विधायक चंद्रशेखर को गिरफ्तार कर लिया गया है. एयरपोर्ट पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने विधायक के सामान की चेकिंग के दौरान दस जिंदा कारतूस बरामद किया. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

मिली जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा जांच के दौरान सीआईएसएफ ने बुधवार यानी 20 फरवरी को उन्हें गिरफ्तार किया. वह दिल्ली से पटना जाने की तैयरी में थे. वह गो-एयर की फ्लाइट से दिल्ली से पटना जाने वाले थे.

कारतूस मिलने के बाद उन्हें यात्रा करने से तो रोक ही दिया गया, बाद में उन्हें पुलिस के हवाले भी कर दिया गया. एयरपोर्ट के एक अधिकारी के मुताबिक आर्म्स एक्ट के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

ज्ञात हो कि हवाई यात्रा के दौरान यात्रियों को विमान में किसी भी तरह के हथियार ले जाना कानूनी अपराध है. मामला सामने आने के बाद राजनीति भी तेज हो गई है.