बिहार विधानसभा में गूंजी महंगी प्याज की गूंज, प्याज की माला पहनकर पहुंचे RJD विधायक
आरजेडी नेता शिवचंद्र राम ने कहा कि 100 रुपए किलो प्याज हो गई है. गरीब की थाली से प्याज गायब हो गई है. इसका मुद्दा वह सदन में उठाएंगे और सरकार का ध्यान इसकी तरफ आकृष्ट कराएंगे.
Trending Photos

पटना: पूरे देश में प्याज की बढ़ी कीमत (Onion Price) से लोग परेशान हैं. खाने का जायका बिगड़ गया है. इसका असर बिहार में भी देखने को मिला है. प्याज की बढ़ती कीमतों की गूंज बिहार विधानसभा में भी सुनाई दी. सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) शिवचंद्र राम प्याज की माला पहनकर विधानसभा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ऐलान किया कि सदन के अंदर इस मुद्दे को उठाएंगे.
आरजेडी नेता शिवचंद्र राम ने कहा कि 100 रुपए किलो प्याज हो गई है. गरीब की थाली से प्याज गायब हो गई है. इसका मुद्दा वह सदन में उठाएंगे और सरकार का ध्यान इसकी तरफ आकृष्ट कराएंगे.
ज्ञात हो कि इससे पहले बिस्कोमान के द्वारा पटना में 35 किलो की दर से प्याज बेची जा रही है. इसके लिए लोगों की लंबी लाइनें देखने को मिली. सस्ती प्याज खरीदने के लिए सुबह से ही राजधानी पटना के पार्कों के पास लोगों की भारी भीड़ लगी है. पटना जू के अलावा दानापुर और फुलवारीशरीफ में प्याज को लेकर लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है.
बिस्कोमान पटनावासियों को सस्ते दरों पर प्याज दे रहा है. मंगलवार को सस्ते दामों पर प्याज के काउंटर खुले. बिस्कोमान परिसर सहित शहर के अलग-अलग हिस्सों में बनाए गए काउंटरों पर मंगलवार को काफी भीड़ देखी गई थी.
बिस्कोमान प्रबंधन ने सिर्फ मंगलवार को लगभग 1.20 लाख किलो प्याज की बिक्री की है. बिस्कोमान ने पटना में कुल 45 काउंटर बनाए हैं जिसपर प्याज की बिक्री की जा रही है. इसके अलावा अलग-अलग जगहों पर 12 वैन के जरिये भी प्याज बेचे गए हैं. गुरुवार को सुबह-सुबह पार्को के पास वैन से प्याज बेचे जा रहें हैं.
More Stories