बिहार: RJD को फिर शुरू किया पोस्टर वार, नीतीश कुमार को कहा मार्केटिंग की सरकार
Advertisement

बिहार: RJD को फिर शुरू किया पोस्टर वार, नीतीश कुमार को कहा मार्केटिंग की सरकार

इतना ही नहीं आरजेडी ने लिखा काम नहीं किया, काम नहीं गिनाऊंगा. 15 साल का काल्पनिक डर दिखाता रहूंगा. सरकारी खर्च पर पब्लिसिटी करता रहूंगा.

आरजेडी ने जारी किया पोस्टर, नीतीश कुमार के कार्यकाल को पब्लिसिटी की सरकार.

पटना: बिहार में पोस्टर वार की राजनीति दिनोंदिन उबाल ले रही है. जेडीयू-आरजेडी के बीच की सियासी जंग के बीच शनिवार को आरजेडी ने एक पोस्टर लगाया जिसमें नीतीश कुमार की 15 सालों की सरकार को मार्केटिंग की सरकार कहा गया है. नीतीश कुमार के खिलाफ लगाए गए पोस्टर में आरजेडी ने हालांकि गलती कर दी जिसके बाद जेडीयू नेताओं ने खिंचाई करनी शुरू कर दी.

आरजेडी ने पोस्टर में नीतीश कुमार का कार्टून बनाया और कई बातें लिखी. पोस्टर में लिखा- "अपराधियों को पनाह दूंगा, टीवी पर चेहरा चमकाऊंगा, जनता को भ्रमाऊंगा और अखबार में अपनी तारीफ छपवाऊंगा. यहीं नहीं आगे उन्होंने लिखा कि माफिया को आवास पर बुलाऊंगा, पटना को पानी में डुबाऊंगा."

इतना ही नहीं आरजेडी ने लिखा काम नहीं किया, काम नहीं गिनाऊंगा. 15 साल का काल्पनिक डर दिखाता रहूंगा. सरकारी खर्च पर पब्लिसिटी करता रहूंगा.

वहीं आरजेडी ने पोस्टर में एक बार फिर से गलती की. पोस्टर में मार्केटिंग के शब्द चयन में गलती की गई. हालांकि इस पर पार्टी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि पोस्टर के भाव को समझने की जरूरत है. गलतियां कई बार हो जाती हैं. 

बिहार की राजधानी में दोनों दलों के बीच का यह पोस्टर वार चौक-चौराहों पर खूब नजर आता है. आरजेडी के पोस्टर का जेडीयू जवाब देती है तो जेडीयू के पोस्टर का आरजेडी. इससे पहले भी कई मुद्दों पर दोनों दलों में पोस्टर वार की झलक देखने को मिली है.

आरजेडी ने नीतीश सरकार को बिहार में जलजमाव, अपराध सहित कई मुद्दों पर घेरा तो जेडीयू ने आरजेडी के 15 सालों को जंगलराज बता कर पलटवार किया. हालांकि, इस पोस्टर वार का अंत कैसा होगा और इसका फायदा किस दल को मिलेगा, यह आगे देखना दिलचस्प होगा.