भाई बिरेंद्र ने कहा है कि केंद्र सरकार ने पूरे कश्मीर में अराजकता का माहौल बना दिया है. इसे जल्द से जल्द अगर पटरी पर नहीं लाया गया, तो स्थिति और भयावह हो जाएगी.
Trending Photos
सासाराम: जम्मू-कश्मीर मसले पर आरजेडी का बयान आया है. आरजेडी के प्रवक्ता भाई बीरेंद्र ने कहा है कि केंद्र सरकार ने पूरे कश्मीर में अराजकता का माहौल बना दिया है. इसे जल्द से जल्द अगर पटरी पर नहीं लाया गया, तो स्थिति और भयावह हो जाएगी.
भाई बिरेंद्र ने आज सासाराम ने कहा कि आरजेडी का धारा 370 पर स्टैंड पूरी तरह स्पष्ट है तथा वह इसके साथ मजबूती से खड़ी है. धारा 370 के साथ छेड़छाड़ किसी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
उन्होंने सासाराम में आरोप लगाया कि जब से केंद्र में एनडीए की सरकार आई है. कश्मीरियों के साथ साजिश की जा रही है. बीजेपी की अगुवाई वाली केंद्र की सरकार कश्मीर को बर्बाद कर दे देना चाहती है. पूरे कश्मीर में आपातकाल की स्थिति पैदा कर दी गई है. कश्मीर के नेताओं को नजरबंद करने की भी सूचना है.
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर पर मोदी सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लिया है. इस सिलसिले में गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में बड़ा ऐलान करते हुए जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने का संकल्प पेश किया. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के सभी खंड लागू नहीं होंगे. इसके साथ ही आर्टिकल 35-A को भी हटा दिया गया है. राष्ट्रपति ने 35A हटाने की मंजूरी भी दे दी है.
अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक भी सदन में पेश किया है. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर का दो भागों में बंटवारा कर दिया है. जम्मू-कश्मीर केंद्रशासित प्रदेश होगा. लद्दाख बिना विधानसभा का केंद्रशासित प्रदेश होगा. इस तरह केंद्र सरकार ने 1954 के कानून में कई संशोधन किए हैं.