चंद्रिका राय के RJD छोड़ने पर पार्टी में दो राय, दिग्गज नेताओं ने बोले अलग-अलग बोल
Advertisement

चंद्रिका राय के RJD छोड़ने पर पार्टी में दो राय, दिग्गज नेताओं ने बोले अलग-अलग बोल

वहीं इसपर आरजेडी के एक और दिग्गज नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि चन्द्रिका राय के जाने से पार्टी को फर्क पड़ेगा. वह हमारे पुराने नेता हैं. रघुवंश प्रसाद ने कहा है कि अगर कोई पार्टी से जाता है तो उसका नुकसान होता है और पार्टी में आता है तो उसका फायदा होता है.

चंद्रिका राय के पार्टी छोड़ जाने पर बोले जगदानंद सिंह- उनका जाना पहले से था तय. (फाइल फोटो)

पटना: बिहार में आरजेडी के अंदर सांगठनिक बदलाव पर सबकी नजर है. इसी बीच गुरुवार को पार्टी पदाधिकारियों की प्रदेश अध्यक्ष के साथ बैठक के दौरान ही आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के समधी चन्द्रिका राय ने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया. इस पर जब आरजेडी के दो दिग्गज नेताओं से पूछा गया तो दोनों के जवाबों में काफी अलगाव दिखा.

आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि चन्द्रिका राय निजी कारणों से पार्टी से जा रहे हैं. यह पहले से ही अनुमानित था. कुछ ऐसे विधायक हैं जिनके बारे में पहले से ही माना जा रहा है कि वो हमारे साथ नहीं हैं. फैयाज आलम और महेश्वर यादव उन्हीं में से एक हैं. जो निजी कारणों से जाना चाहते हैं उन्हें हमारी शुभकामना है.

वहीं इसपर आरजेडी के एक और दिग्गज नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि चन्द्रिका राय के जाने से पार्टी को फर्क पड़ेगा. वह हमारे पुराने नेता हैं. रघुवंश प्रसाद ने कहा है कि अगर कोई पार्टी से जाता है तो उसका नुकसान होता है और पार्टी में आता है तो उसका फायदा होता है.

बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव से चंद्रिका राय के बेटी की शादी कराई गई थी. इस शादी के कुछ ही दिनों बाद दोनों दंपत्तियों के बीच के कलह ने न सिर्फ पार्टी का नुकसान किया बल्कि दोनों परिवारों की छवि को भी बहुत हद तक ठेंस पहुंचाने की कोशिश की. 

इसी बीच चंद्रिका राय पार्टी प्रमुख से काफी नाराज दिख रहे थे. पिछले दिनों तो तेजप्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय को राबड़ी आवास से रोते हुए बाहर जाते देखा गया था. इसके बाद से ही चंद्रिका राय ने लालू परिवार के खिलाफ बोलना शुरू कर दिया था. आज उन्होंने आधिकारिक घोषणा भी कर दी कि वे जल्द जेडीयू में शामिल होंगे.