बक्सर गैंगरेप पर RJD बोली- 'नीतीश सरकार हैवान बनी हुई है और अपराधी राक्षस!'
Advertisement

बक्सर गैंगरेप पर RJD बोली- 'नीतीश सरकार हैवान बनी हुई है और अपराधी राक्षस!'

आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, 'यही है नीतीश कुमार का कथित सुशासन. नीतीश कुमार ये मान लें कि उनका इकबाल खत्म हो गया है.'

बक्सर गैंगरेप मामले में आरजेडी ने नीतीश कुमार सरकार पर निशाना साधा है. (फाइल फोटो)

बक्सर: बिहार के बक्सर में महिला से गैंगरेप (Gangrape) और उसके 5 साल के मासूम बच्चे की हत्या कर नहर में शव फेंके जाने के मामले में राज्य में बयानबाजी तेज हो गई है. इस जघन्य घटना पर बिहार की मुख्य विपक्षी दल आरजेडी ने ट्वीट कर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सरकार को घेरा है. 

राष्ट्रीय जनता दल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, 'बक्सर में  बैंक में पैसा जमा करने मुरार इलाके जा रही महिला और उसके 5 साल के बेटे को बंधक बना लिया गया! 5 साल के बच्चे की हत्या कर नहर में फेंका! मां के साथ गैंगरेप कर ज़ख्मी हालत में नहर में फेंका! पर नीतीश कुमार को अब भी शर्म नहीं! सरकार हैवान बनी हुई है और अपराधी राक्षस!'

वहीं, आरजेडी (RJD) प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, 'यही है नीतीश कुमार का कथित सुशासन. नीतीश कुमार ये मान लें कि उनका इकबाल खत्म हो गया है. अब नीतीश कुमार के जाने की बारी है, वो कुछ बोल भी नहीं सकते हैं. क्या ऐसी घटना सभ्य समाज में होती है. एक बच्चे की हत्या कर दी जाती है, मां के साथ रेप होता है. नीतीश कुमार और बीजेपी पूरी तरह से फेल हो गए हैं. कानून-व्यवस्था पर सरकार का कोई जोर नहीं रह गया है.'

इधर, जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने बक्सर की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है. झा ने कहा कि स्थानीय प्रशासन और पुलिस इस मामले में कठोर कार्रवाई करे. जनता विश्वास रखे, बिहार में कानून का राज है, जो भी लोग इसमें शामिल हैं उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी. अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई होगी.

इस मामले में बीजेपी प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल ने कहा कि बक्सर की घटना दुखदायी है. यह जांच का विषय है कि कैसे बच्चे की मौत हुई है. प्रशासन के लोग इसकी जांच करेंगे. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया है उसे बख्सा नहीं जाएगा.