आरके सिन्हा ने RJD पर साधा निशाना, बोले- उनकी राजनीति हमेशा नकारात्मकता की रही है
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar691955

आरके सिन्हा ने RJD पर साधा निशाना, बोले- उनकी राजनीति हमेशा नकारात्मकता की रही है

रविवार को बीजेपी और आरजेडी सियासत का सुपर संडे मनाने वाली है. दरअसल, बीजेपी भी कल वर्चुअल रैली करने वाली है तो वहीं, आरजेडी भी कल ही गरीब अधिकार दिवस मनाएगी. 

आरके सिन्हा ने आरजेडी के गरीब अधिकार दिवस मनाने पर निशाना साधा है.(फाइल फोटो)

पटना: बिहार में सभी दल पूरी तरह चुनावी मोड में आ चुके हैं. वहीं, रविवार को बीजेपी और आरजेडी सियासत का सुपर संडे मनाने वाली है. दरअसल, बीजेपी भी कल वर्चुअल रैली करने वाली है तो वहीं, आरजेडी भी कल ही गरीब अधिकार दिवस मनाएगी. 

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा ने आरजेडी के गरीब अधिकार दिवस मनाने पर निशाना साधा है. आरके सिन्हा ने कहा है कि, कोरोना के दौर में सामाजिक दूरी के साथ जनसंवाद भी जरूरी है, इसलिए अमित शाह का कार्यक्रम तय हुआ है.

उन्होंने कहा है कि आरजेडी इस दिन थाली पीटेगी. आरजेडी की राजनीति हमेशा से नकारात्मकता की रही है, लेकिन बिहार की जनता समझदार है और वो देश के साथ आगे बढ़ना चाहती है. आपको बता दें कि बीजेपी ने पहले 9 जून को वर्चुअल रैली मनाने का निर्णय लिया था और कुछ ही घंटों के बाद आरजेडी ने भी 9 जून को ही गरीब अधिकार दिवस मनाने की घोषणा की थी. 

लेकिन कुछ दिन बाद बीजेपी ने वर्चुअल रैली की तारीक सात जून की कर दी और कुछ ही घंटों के बाद आरजेडी ने भी सात जून को ही गरीब अधिकार दिवस मनाने की घोषणा की. अब इतने सारे ट्विस्ट और टर्न्स के बीच रविवार को देश की निगाहें पर बिहार पर होगी.