RLSP ने की दूसरे फेज के 37 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा, जानें किसे कहां से मिला टिकट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar767182

RLSP ने की दूसरे फेज के 37 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा, जानें किसे कहां से मिला टिकट

आरएलएसपी ने दूसरे चरण की 94 से अधिक सीटों में से 37 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. कुशवाहा की पार्टी से 37 प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर दिए गए हैं.

RLSP ने की दूसरे फेज के 37 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा, जानें किसे कहां से मिला टिकट.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar vidhansabha election) में महागठबंधन से रिश्ता तोड़ने के बाद आरएलएसपी ने बसपा के साथ चुनावी मैदान में उतरने का फैसला लिया है. आरएलएसपी ने दूसरे चरण की 94 से अधिक सीटों में से 37 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. कुशवाहा की पार्टी से 37 प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर दिए गए हैं.

दूसरे चरण के उम्मीदवारों की सूची को जारी की है जिसमें नौतन से नंद किशोर प्रसाद, चनपविया से संतोष कुमार गुप्ता, बेतिया से मो.शमीम अख्तर, हरसिद्धि जो कि आरक्षित सीट है वहां से रमेश कुमार, केसरिया से महेश्वर सिंह, पिपरा से सुभाष कुमार सिंह, बेलसंड से ठाकुर धर्मेंद्र सिंह और झंझारपुर से बिरेंद्र कुमार चौधरी को टिकट दिया गया है.

वही, कुशेश्वरस्थान जो कि आरक्षित सीट है, वहां से लक्ष्मी पासवान, बेनीपुर से राजीव कुमार, मीनापुर से प्रभु कुशवाहा, कुचायकोट से सुनीता देवी, बड़हरिया से वंदना देवी, गौरैयाकोठी सत्यदेव प्रसाद सिंह, सिवान से अब्दुल रिजवान अंसारी, महाराजगंज से अजित सिंह, एकमा से कुशवाहा राजबाल सिंह, अमनौर से राहुल कुमार सिंह और सोनपुर से हरिशंकर कुमार को आरएलएसपी की तरफ से उम्मीदवार बनाया गया है.

इसके अलावा हाजीपुर से कमल प्रसाद सिंह, लालगंज से दिनेश कुमार कुशवाहा, महनार से त्रिवेणी कुमार चौधरी, चेरिया बरियारपुर से सुदर्शन सिंह, बेगूसराय से संजू कुमारी, खगड़िया से मो. फारूख अहमद, बखरी से विजय पासवान, परबत्ता से अंगद कुमार कुशवाहा, गोपालपुर से सुशील कुमार सिंह, भागलपुर से सैय्यद शाह अली सज्जाद आलम, नालंदा से सोनू कुमार, बख्तियारपुर से विनोद यादव, दीघा से संजय कुमार सिन्हा, पटना साहिब से जेपी वर्मा, दानापुर से दीपक कुमार और खगड़िया से मेराज फारूक अहमद को आरएलएसपी ने चुनावी मैदान में उतारने का फैसला किया है.