आपको बता दें कि मंगलवार को अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने भी गिरफ्तारी के विरोध में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया है. नीलम देवी ने जेल में अनंत सिंह की हत्या की आशंका जताई है.
Trending Photos
पटना: आरएलएसपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राष्ट्रीय महासचिव माधवानंद अनंत सिंह के बचाव में उतर गए. उन्होंने कहा कि अनंत सिंह को भूमिहार समाज से आने की सजा मिल रही है.
साथ ही उन्होंने कहा कि भूमिहार समाज के लोगों का वोट नीतीश कुमार को नहीं मिल रहा है. इस वजह से नीतीश कुमार को जिसके कारण इस वर्ग के नेताओं को टारगेट किया जा रहा है. साथ बी माधव आनंद ने अनंत सिंह को जेल में जान के खतरा की आशंका जताई है.
आपको बता दें कि मंगलवार को अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने भी गिरफ्तारी के विरोध में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया है. नीलम देवी ने जेल में अनंत सिंह की हत्या की आशंका जताई है.
अनंत सिंह की पत्नी ने कहा है कि जिस घर से एके 47 मिला है वहां, पर विधायक पिछले 14 साल से नहीं गए हैं. एके-47 विवेका पहलवान का है. मिलीभगत कर घर में एके-47 रखा गया है. नीलम देवी ने सांसद ललन सिंह, नीरज कुमार और विवेका पहलवान पर फंसाने की साजिश का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि अनंत सिंह के साथ सबकुछ साजिश के तहत किया जा रहा है.
नीलम देवी ने कहा है कि मेरी भी हत्या की जा सकती है. मुझे सुरक्षा नहीं दी जा रही है. अपराधियों को सुरक्षा मिल रहा है लेकिन मुझे नहीं. अनंत सिंह की भी जेल में हत्या हो सकती है. चुनाव लड़ने की मुझे सजा दी जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा है कि मुझे अपने पति से मिलने नहीं दिया जा रहा है. पुलिस ने बंधक बना दिया है.