पटना: एम्स में जल्द ही लोगों को रोबोटिक सर्जरी का फायदा मिल पाएगा. ये रोबोट एक सर्जन डॉक्टर की तरह काम करेगा. फिलहाल डॉक्टरों को रोबोट को ऑपरेट करने की ट्रेनिंग दी जा रही है. ये रोबोट इतना सक्षम है कि 180 डिग्री तक घूम कर टांका भी लगा सकता है. ऐसा करना किसी सर्जन के लिए संभव नहीं है. सभी डॉक्टरों की 3 दिन की ट्रेनिंग दी जा रही है जिसमें पटना एम्स के अलावा दूसरे राज्यों से आए हुए 100 डॉक्टर हिस्सा ले रहे हैं.
अब मरीजों का इलाज विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ रोबोट भी करेंगे. इसके लिए आधुनिक तकनीक से लैस रोबोट पटना एम्स लाया गया है. ये रोबोट न केवल डॉक्टरों को मरीजों के ऑपरेशन में मदद करेगा बल्कि बीमार मरीजों को टांका भी लगाएगा. डॉक्टरों का कहना है कि इसके जरिए जरिए मरीजों की बेहतर सर्जरी हो सकेगी.
कई विकसित देशों में रोबोट के जरिए मरीजों का इलाज पहले से होता चला आ रहा है, लेकिन पहली बार पटना के एम्स में रोबोट से मरीजों का इलाज को लेकर यहां के डॉक्टर भी काफी उत्साहित हैं.
कई ऐसी जटिल बीमारियां हैं जिसका इलाज अब रोबोटिक पद्धति से ज्यादा बेहतर होगा. हृदय शल्य चिकित्सा, जनरल सर्जरी, गले और नाक की सर्जरी, प्रोस्टेट सहित अन्य जटिल ऑपरेशन आसानी से हो पाएंगे.
Saloni Srivastava, News Desk