बिहार: कांग्रेस नेता सदानंद सिंह ने कहा- 'सभी पार्टियां खुद को मजबूत करने में लगी है'
Advertisement

बिहार: कांग्रेस नेता सदानंद सिंह ने कहा- 'सभी पार्टियां खुद को मजबूत करने में लगी है'

 बिहार: कांग्रेस नेता सदानंद सिंह ने कहा- 'सभी पार्टियां खुद को मजबूत करने में लगी है'

सदानंद सिंह ने कहा कि पिछले चुनाव में नतीजों से कार्यकर्ता उदास हो गए थे.

पटना: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आगामी 5 सीटों के लिए चुनाव होने हैं उसमें कांग्रेस को जीतने वाली सीटों पर अपना दावा ठोकना चाहिए. सदानंद सिंह ने पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली सीटों पर निराशा जाहिर करते हुए कहा कि पिछली बार कांग्रेस को जो सीटें मिली थी उसे कांग्रेस के कार्यकर्ता निराश हुए थे.

वहीं, कानून व्यवस्था के सवाल पर सरकार को घेरते हुए सदानंद सिंह ने कहा कि डीजीपी चाहे जो भी दावा कर लें लेकिन राज्य में कानून व्यवस्था के हालात दिनोंदिन बदतर होते जा रहे हैं. सदानंद सिंह के मुताबिक पुलिस का इकबाल राज्य में कम होने लगा है.

 

पटना में आरजेडी की बैठक पर प्रतिक्रिया देते हुए सदानंद सिंह ने कहा कि चुनाव के बाद किसी पार्टी ने विपक्ष की तरफ से इस तरह की बैठक की पहल नहीं की थी. सदानंद सिंह के मुताबिक हर पार्टी इन दिनों अपने को मजबूत करने में लगे हुए हैं और होना भी चाहिए. सदानंद सिंह ने साफ किया कि आज की बैठक में आगामी 5 सीटों के लिए होने वाले चुनाव पर भी चर्चा होगी.

पटना में कांग्रेस की बैठक हुई जिसमें कुर्सियां खाली रहीं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सदानंद सिंह ने कहा कि कई नेता बाहर थे जिस कारण यह हुआ होगा लेकिन कांग्रेस पूरी तरह से ठीक है और आगे चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है.