चक्रधरपुर रेल मंडल का हुआ सेफ्टी ऑडिट, रेल पटरियों का बारीकी से हुआ निरीक्षण
जे दिग्गी ने राउरकेला से लेकर चक्रधरपुर तक रेल पटरियों का विंडो निरीक्षण किया. इस दौरान रेल पटरी और ओएचई की स्थिति का उन्होंने जायजा लिया.
Trending Photos
)
चाईबासा : चक्रधरपुर रेल मंडल में सेफ्टी ऑडिट को लेकर इंटर जोनल ऑडिट निरीक्षण कार्य संपन्न हुआ. साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे द्वारा किये गए इस सेफ्टी ऑडिट में चीफ सेफ्टी ऑफिसर जे दिग्गी मुख्य रूप से मौजूद थे. उनके साथ एडीआरएम एके हेम्ब्रम और सीनियर डीएसओ एके अग्रवाला सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.
चीफ सेफ्टी ऑफिसर जे दिग्गी ने अपने ऑडिट के दौरान सबसे पहले चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला से लेकर चक्रधरपुर स्टेशन व रेल पटरियों का बारीकी से निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आरआरआई, रनिंग रूम, क्रीव लॉबी, रेल फाटक, एआरटीई, एआरएमई, एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन आदि संरक्षा से जुड़े चीजों का निरीक्षण किया. इस दौरान कुछ खामियां पाई गयी, जिसे दूर करने का दिशा निर्देश दिया गया.
जे दिग्गी ने राउरकेला से लेकर चक्रधरपुर तक रेल पटरियों का विंडो निरीक्षण किया. इस दौरान रेल पटरी और ओएचई की स्थिति का उन्होंने जायजा लिया. चीफ सेफ्टी ऑफिसर ने प्रमुख रूप से रेलवे के उन संसाधनों का निरीक्षण किया, जिन्हें दुर्घटना और बचाव राहत कार्य जैसे आपातकाल स्थिति में उपयोग में लाया जाता है.
हर मशीन की जांच की गयी और उसके उपयोगिता रख रखाव आदि की जानकारी ली गयी. अपने इस निरीक्षण से चीफ सेफ्टी ऑफिसर जे दिग्गी संतुष्ट दिखे. उन्होंने कहा कि चक्रधरपुर रेल मंडल ने संरक्षा को गंभीरता से लेते हुए बेहतर व्यवस्था की हुई है. यहां हर विषम परिस्थिति से लड़ने के उपाय मौजूद हैं. सारी व्यवस्था और रेल परिचालन सुरक्षा के दृष्टिकोण से सुदृढ़ है. कुछ छोटी खामियां हैं, जिसे दूर करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं.