बालू माफियाओं के हौसले बुलंद, ट्रक जब्त करने गए खनन पदाधिकारी पर किया हमला
Advertisement

बालू माफियाओं के हौसले बुलंद, ट्रक जब्त करने गए खनन पदाधिकारी पर किया हमला

जैसे ही यह सूचना कैमूर एसपी को मिला मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी ने ओवरलोडेड ट्रक को जब्त कर लिया. ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी मालिक भागने में सफल रहा.

बालू माफियाओं के हौसले बुलंद, ट्रक जब्त करने गए खनन पदाधिकारी पर किया हमला.

कैमूर: बिहार के कैमूर जिले में बालू माफियाओं के हौसले कितना बुलंद हैं, आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं, जहां एक बालू लदे ओवरलोड ट्रक को जब्त करने चले खनन पदाधिकारी पर बालू माफिया ने हमला कर दिया. हाथापाई करते हुए उनके द्वारा जब्त किए गए बालू लदे ओवरलोडेड ट्रक का चाभी खनन पदाधिराकी से छीन कर चंपत हो गया. 

जैसे ही यह सूचना कैमूर एसपी को मिला मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी ने ओवरलोडेड ट्रक को जब्त कर लिया. ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी मालिक भागने में सफल रहा.

ट्रक चालक ने बताया कि डेहरी से बालू लोड कर वाराणसी जा रहे थे. गाड़ी मेरी पकड़ा गई और मालिक आया. हाथापाई करके अधिकारी से चाभी लेकर फरार हो गया. इसमें मेरी कोई गलती नहीं है मालिक द्वारा गलती किया गया है.

कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि खनन पदाधिकारी द्वारा बालू लदे ओवरलोड ट्रक को पकड़ा गया था. जिस पर पुलिस बैठा कर उसे जब यार्ड में लाया जा रहा था तभी ट्रक मालिक द्वारा और चालक द्वारा उनके ऊपर हमला कर दिया गया और गाड़ी को छूड़ाने का प्रयास किया गया. 

पुलिस पहुंची तो मालिक फरार हो गया. ट्रक को जब्त कर लिया गया है. चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. मालिक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.