तेजस्वी यादव के बयान पर बिहार BJP अध्यक्ष का पलटवार, बताया अपरिपक्व नेता
Advertisement

तेजस्वी यादव के बयान पर बिहार BJP अध्यक्ष का पलटवार, बताया अपरिपक्व नेता

बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि तेजस्वी यादव परिवार की राजनीति से निकले नेता हैं. उन्हें न तो धरातल की जानकारी है और न ही राजनीति की.

संजय जायसवाल के तेजस्वी यादव पर हमला.

पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने विधानसभा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा था कि बीजेपी उन्हें समर्थन देने आई थी. अगर वह मान जाते तो वह मुख्यमंत्री होते. इस बयान पर पलटवार करते हुए बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) ने कहा कि ऐसा बयान राजनीतिक तौर पर अपरिपक्व को देता ही दे सकता है. किसी भी सूरत में बीजेपी, आरजेडी के साथ नहीं जा सकती है.

बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि तेजस्वी यादव परिवार की राजनीति से निकले नेता हैं. उन्हें न तो धरातल की जानकारी है और न ही राजनीति की.

उपेंद्र कुशवाहा के आमरण अनशन को संजय जायसवाल ने नाटक बताया. उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा को बताना चाहिए कि जब वह केंद्र में मंत्री थे, तब उस दौरान कितने अल्पसंख्यक, कितने कुशवाहा या कितने यादवों को नौकरी दी गई.

उन्होंने आरोप लगाया कि उपेंद्र कुशवाहा सुर्खियों में बने रहने के लिए इस तरह का नाटक कर रहे हैं. जायसवाल ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा को बिहार की जनता को यह भी बताना चाहिए कि जिस गठबंधन में वह हैं, उस गठबंधन की सरकार के दौरान बिहार में शिक्षा व्यवस्था के क्या हालात थे.

बिहार में हवा दिल्ली से भी अधिक खराब हो चुकी है. एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बताता है कि हवा काफी प्रदूषित हो चुकी है. वायु प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं. यह कहना है बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल का. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने भारत सिक्स को लांच कर बड़ा निर्णय लिया है. इस निर्णय के बाद प्रदूषण के रोकथाम में बड़ी मदद मिलेगी.