Chhapra Road Accident News: बिहार के छपरा में एनएच-531 पर ट्रक और कार की बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई. बताया जा रहा है कि इस जबरदस्त टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि दो की हालत नाचुक बताई जा रही है. फिलहाल, घायलों की सलामती के लिए लोग प्रार्थना कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान आरा के बीएमपी जवान कौशल प्रसाद के रूप में हुई है. वह सिवान में कार्यरत थे. वहीं दूसरे व्यक्ति की पहचान सारण जिला निवासी राकेश कुमार के रूप में हुई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घायलों की पहचान आंदर के पूर्व चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अमितेश और उनके सहयोगी गुड्डू कुमार के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार, आंदर स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अमितेश, दो पुलिसकर्मियों और चालक के साथ सोनपुर मेला से अपनी होंडा सिटी कार में लौट रहे थे. इसी दौरान छपरा-सीवान मुख्य मार्ग पर दाउदपुर थाना क्षेत्र के बेलदारी गांव के पास एक होटल के पास कार और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई. कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. जिसमें सभी कार सवार घायल हो गए.


घटना की सूचना के बाद दाउदपुर थानाध्यक्ष नवलेश, एएसआई रंजीत कुमार और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए एकमा स्वास्थ्य केंद्र भेजा. वहां चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया. घायलों की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है. वहीं पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. बता दें कि हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए हैं. ट्रक चालक फरार बताया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर ट्रक से जा भिड़ी थी.