Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2767428
photoDetails0hindi

प्रशांत किशोर ने उठाई आवाज और 12 घंटे के भीतर जेपी के घर आ गई बिजली, देखिए तस्वीरें

20 मई, 2025 दिन मंगलवार को जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने जेपी के गांव और घर का दौरा किया. इस दौरान जेपी के घर पर बिजली नहीं थी. बताया गया कि जेपी के घर की बिजली प्रशासन ने एक साल से काट रखी है. प्रशांत किशोर ने सरकार से अपील की थी कि जेपी के घर की बिजली बहाल कर दी जाए.

1/5

20 मई, 2025 दिन मंगलवार को जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने जेपी के गांव और घर का दौरा किया. इस दौरान जेपी के घर पर बिजली नहीं थी. बताया गया कि जेपी के घर की बिजली प्रशासन ने एक साल से काट रखी है. प्रशांत किशोर ने सरकार से अपील की थी कि जेपी के घर की बिजली बहाल कर दी जाए. 

2/5

पीके ने कहा था कि हम सरकार से अपील करते हैं, कि हमसे चंदा लेकर जयप्रकाश नारायण जी के घर में बिजली बहाल करें. मैं यहां जेपी के जर्जर घर को देखने नहीं आया था, मैं तो लोकनायक की जन्मस्थली से प्रेरणा लेने आया हूं.

3/5

दरअसल, मंगलवार को सिताब दियारा में प्रशांत किशोर ने मीडिया के माध्यम से सरकार से अपील की थी कि जेपी के पैतृक घर की बिजली जल्द से जल्द बहाल की जाए, जिसे बिल न चुकाने की वजह से सरकार ने काट दिया था. 

4/5

प्रशांत किशोर की अपील पर संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने महज 12 घंटे के भीतर जेपी के घर की बिजली बहाल कर दी. उन्होंने प्रशासन की इस त्वरित कार्रवाई के लिए धन्यवाद दिया. 

5/5

साथ ही उन्होंने बताया कि जब सिताब दियारा के लोगों ने उन्हें बताया कि करीब 2000 घरों में पानी की समस्या है, तो जन सुराज के नेताओं ने संबंधित अधिकारियों से बात की और उसके बाद उन्हें आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही इन घरों में फिर से पानी की आपूर्ति शुरू हो जाएगी.

;