झारखंड चुनाव: सरयू राय ने बदला फैसला, सिर्फ सीएम के खिलाफ जमशेदपुर पूर्वी से लड़ेंगे चुनाव
सरयू राय अब सिर्फ एक सीट से चुनाव लड़ेंगे. सरयू राय ने जमशेदपुर पूर्वी से चुनाव लड़ेंगे. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री रघुवर दास इसी सीट से वर्तमान विधायक हैं.
Trending Photos

रांची: आखिरकार सरयू राय के सियासी रूख के रहस्य से कल पर्दा उठ गया. चौथी लिस्ट जारी होने के बाद भी बीजेपी से टिकट नहीं मिलने से नाराज सीनियर लीडर और रघुवर सरकार में मंत्री रहे सरयू राय ने बीजेपी से बागी होकर दो सीटों से मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया था.
लेकिन अब उन्होंने फैसला बदल दिया है. सरयू राय अब सिर्फ एक सीट से चुनाव लड़ेंगे. सरयू राय ने जमशेदपुर पूर्वी से चुनाव लड़ेंगे. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री रघुवर दास इसी सीट से वर्तमान विधायक हैं. इससे जमशेदपुर पूर्वी सीट पर लड़ाई दिलचस्प हो गयी है. इसी सीट से कांग्रेस ने अपने राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भल्ला को मैदान में उतारा है.
वहीं, इस मामले पर झारखंड में सियासत भी शुरू हो गई है. बलमुचु ने कहा कि सरयू वैसे नेता हैं जिन्होंने पार्टी और सरकार में रहकर भी सरकार के गलत नीतियों का हमेशा विरोध करते रहे हैं जिसके लिए उन्हें रिवार्ड मिलना चाहिए था. लेकिन इन्हें टिकट ही नहीं दिया गया, बीजेपी के लिए और देश-राज्य महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि सिर्फ पार्टी सर्वोपरि है.
साथ ही उन्होंने कहा कि सरयू राय ने राज्य और जनता की भलाई के लिए सरकार के गलत नीतियों का हमेशा विरोध करते रहे क्योंकि व्यक्ति और पार्टी से बढ़कर देश और राज्य है. परंतु इसकी सजा उन्हें दी गई है जिसका इस चुनाव में काफी प्रभाव पड़ेगा.
More Stories