इतनी कम उम्र में काम शातिराना जरूर किया लेकिन उसे इस बात की बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी कि उसके द्वारा रुपये के निकासी की जानकारी स्कूल मैनेजमेंट को हो जाएगी.
Trending Photos
गढ़वा: झारखंड के गढ़वा में मिडिल स्कूल में पढ़ने वाली एक लड़की ने ऐसा कारनामा किया है कि शायद आप भी जानकर हैरान रह जाएं. दरअसल उच्च विद्यालय टाटीदिरी की छात्रा ज्योति का आधार का नंबर स्कूल प्रबंधन की गलती से स्कूल के बैंक खाते से जुड़ गया. उधर इसकी जानकारी ज्योति को हुई तो वह शिक्षक को बताने की जगह इसकी जानकारी प्रज्ञा केंद्र संचालक के दोस्त दानिश को दी, और फिर दोनों ने स्कूल के खाते से राशि को निकालने का निर्णय किया.
ज्योती अपने दोस्त के साथ मिलकर कुल नौ बार 6 लाख 47 हजार रुपये की निकासी की. इतनी कम उम्र में काम शातिराना जरूर किया लेकिन उसे इस बात की बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी कि उसके द्वारा रुपये के निकासी की जानकारी स्कूल मैनेजमेंट को हो जाएगी.
स्कूल मैनेजमेंट को जैसे ही इसकी जानकारी हुई पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने संचालक दानिश को हिरासत में ले उससे सख़्ती की तो उसने ज्योति की सारी कारस्तानी कह डाली.
पुलिस ने तत्काल ज्योति को भी गिरफ़्तार कर लिया. पुलिस द्वारा निकाले गए पैसों के बारे में पूछे जाने पहले तो ज्योति ने कुछ भी बताने से इंकार किया लेकिन सख्ती बरती जाने पर उसने बताया कि सारे पैसे उसने बहन के यहां रखे हैं. जहां तीन लाख रूपए उसके बीमार बहनोई के इलाज में खर्च हो गए वहीं, बाकी साढ़े तीन लाख रुपए पुलिस ने ज्योति की बहन के यहां से जब्त किया.
एक स्कूली छात्र द्वारा किए गए इतने बड़े शातिराना काम के बारे में जानकर हर कोई हतप्रभ रह गया.