कटिहार: नियोजित शिक्षकों के हड़ताल का असर, कुछ इस अंदाज में खाकीवाले कर रहे हैं जांच
Advertisement

कटिहार: नियोजित शिक्षकों के हड़ताल का असर, कुछ इस अंदाज में खाकीवाले कर रहे हैं जांच

बिहार में कदाचार मुक्त परीक्षा पहले ही एक बड़ी चुनौती से कम नहीं. ऊपर से नियोजित शिक्षकों के हड़ताल के बाद यह और भी मुश्किल हो गया है. इसको लेकर प्रशासनीय व्यवस्था को चाक-चौबंद और कड़ा किया गया है. इसको लेकर ही खाकी वर्दी में बैठे सुरक्षाकर्मियों ने जांच की प्रक्रिया जटिल कर दी है.

कटिहार में नियोजित शिक्षकों के हड़ताल के बीच सुरक्षाकर्मियों ने जांच के दौरान परीक्षार्थियों के जूते-चप्पल और मौजे तक उतरवा लिए.

पूर्णिया: पूरे सूबे में सभी सरकारी स्कूलों के नियोजित शिक्षकों ने अपनी मांग को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. परीक्षा केंद्रों को छोड़ सभी सरकारी स्कूलों में पूर्ण तालाबंदी की बात कर रहे हैं. इधर बिहार के कटिहार में मैट्रिक परीक्षा को लेकर व्यवस्था बनाने के लिए बहाल किए गए खाकीकर्मी बच्चों से जूते-चप्पल, मौजे सब उतरवा कर परीक्षार्थियों का जांच कर रहे हैं. इस तरह की व्यवस्था का साथ आए अभिभावकों ने विरोध किया.

बिहार में कदाचार मुक्त परीक्षा पहले ही एक बड़ी चुनौती से कम नहीं. ऊपर से नियोजित शिक्षकों के हड़ताल के बाद यह और भी मुश्किल हो गया है. इसको लेकर प्रशासनीय व्यवस्था को चाक-चौबंद और कड़ा किया गया है. इसको लेकर ही खाकी वर्दी में बैठे सुरक्षाकर्मियों ने जांच की प्रक्रिया जटिल कर दी है.

परीक्षार्थियों का पूरा शरीर जांच करने के बाद ही परीक्षा केंद्र के अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है. इस पर प्रदर्शन कर रहे नियोजित शिक्षकों से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि मैट्रिक परीक्षा के दौरान ही हमारी मांगों को माना जा सकता है. सरकार अड़ियल रवैया अपना रही है. इसके लिए उनकी ही जवाबदेही बनती है.

हालांकि, परीक्षा केंद्र के प्रिंसिपल का कहना है कि रेगुलर शिक्षकों की मौजूदगी की वजह से नियोजित शिक्षकों के हड़ताल का असर बेअसर हो रहा है. परीक्षा शांतिपूर्ण चल रही है. जांच इसलिए हो रहा है ताकि परीक्षार्थी अंदर कुछ कदाचार के लिए औजार लेकर न जाएं जैसे कि इलेक्ट्रॉनिक मैटेरियल- चिट पूर्जा या मोबाइल आदि.

वहीं परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों के साथ पहुंचे अभिभावकों ने कहा कि यह नियोजित शिक्षकों की लापरवाह हरकत है. बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है.