पटना: 20 अक्टूबर को पटना के ज्ञान भवन में होने वाले ड्रम एंड डांडिया नाईट में हास्य टीवी शो भाभी जी घर पर हैं कि अभिनेत्री शिल्पा शिंदे शामिल होंगी.
शिल्पा शिंदे के साथ कई अन्य कलाकार भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बाढ़ से आई तबाही और इससे प्रभावित लोगों की मदद करना है.
कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि इसमें जो भी मुनाफा होगा, उसका दस प्रतिशत हिस्सा बाढ़ राहत कोष में दान किया जाएगा.
आयोजकों ने कहा कि इंट्री फीस की तीन कैटगरी है, जिसमें 699, 999, 1699 रुपए रखा गया है. आपको बता दें कि बारिश के बाद बाढ़ और फिर इससे उत्पन्न हुई जलजमाव की समस्या पटना के कई इलाकों में अभी भी बनी हुई है.
इस कारण पटना और इसके आस- पास के इलाके में रह रहे लोगों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हैं.