बेटे के नोमिनेशन के बाद बोलीं शॉटगन की पत्नी- लव के पिता बाहरी नहीं, बिहारी हैं
Advertisement

बेटे के नोमिनेशन के बाद बोलीं शॉटगन की पत्नी- लव के पिता बाहरी नहीं, बिहारी हैं

उन्होंने कहा कि जनता बदलाव चाहती है. जिनके साथ मेरा मुकाबला होना है उनसे मेरी कोई शिकायत नहीं, लेकिन मुकाबला जोरदार होगा.

बेटे के नोमिनेशन के बाद बोलीं शॉटगन की पत्नी- लव के पिता बाहरी नहीं, बिहारी हैं.

पटना: नॉमिनेशन के बाद मीडिया से बातचीत के बाद 'शॉटगन' शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) के बेटे लव सिन्हा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मुझे लोग बाहर का बोलते हैं तो दुख होता है. मैं पटना का हूं. यहां के लोगों के बीच का हूं. यहां जलजमाव एक बड़ी समस्या है. बाकी बिहार की तरह भी यहां समस्याएं बरकरार हैं.

उन्होंने कहा कि जनता बदलाव चाहती है. जिनके साथ मेरा मुकाबला होना है उनसे मेरी कोई शिकायत नहीं, लेकिन मुकाबला जोरदार होगा.

कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा के नॉमिनेशन पर उनकी मां पूनम सिन्हा ने कहा कि मेरे बेटे को लोग बाहरी क्यों बोलते हैं मुझे समझ नहीं आता. क्या लव के पिता बाहरी हैं? लव सोचकर आया है मजबूती से चुनाव लड़ना है. लोगों की दुआ आशीर्वाद की जरूरत है. जनता बदलाव चाहती है.

वही, इस मसले पर कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि जनता इस सरकार से ऊब चुकी है. टिकट बंटवारे में गड़बड़ी को लेकर मचे हंगामे पर गोहिल ने कहा कि ये स्वाभाविक है. उम्मीदवार ज्यादा हैं टिकट किसी एक को मिलना है. लेकिन नाराजगी दूर कर कांग्रेसी एक मंच पर चुनाव लड़ेंगे.

जाले उम्मीदवार के जिन्ना समर्थक होने पर बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि पहले बीजेपी वालों को बताना चाहिए कि आडवाणी जिन्ना के पैरोकार थे या नहीं.