झारखंड चुनाव: मतदान जागरुकता के लिए विशेष कार्यक्रम, वोटर कार्ड दिखाने पर मिलेगी रेस्टोरेंट में छूट
Advertisement

झारखंड चुनाव: मतदान जागरुकता के लिए विशेष कार्यक्रम, वोटर कार्ड दिखाने पर मिलेगी रेस्टोरेंट में छूट

स्टोरेंट संचालकों ने हामी भरते हुए प्रत्येक मंगलवार को वोटर आईडी कार्ड दिखाने पर सभी बिल पर 10 प्रतिशत की छूट देने की बात कही है.

वोटर कार्ड दिखाने पर मतदाताओं को मिलेगी छूट

रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसको लेकर सभी रेस्टोरेंट संचालकों से सहयोग करने हेतु कहा गया है.

इस पर रेस्टोरेंट संचालकों ने हामी भरते हुए प्रत्येक मंगलवार को वोटर आईडी कार्ड दिखाने पर सभी बिल पर 10 प्रतिशत की छूट देने की बात कही है.

वहीं, वरीय अधिकारी ने सभी रेस्टोरेंट संचालकों से मतदान दिवस के दिन वोट देने वाले मतदाताओं के लिए विशेष छूट की व्यवस्था करने को कहा है. इस बाबत वरीय अधिकारी ने सभी रेस्टोरेंट संचालकों के साथ बैठक की.

बैठक में उपस्थित लोगों ने मतदान के दिन वोट दे कर आने एवं संबंधित प्रूफ देने पर प्रत्येक बिल पर 15% का डिस्काउंट देने को कहा है. 

आपको बता दें कि झारखंड में विधानसभा चुनाव जल्द होने हैं, जिसको लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां शुरु कर दी है.