)
Sitamarhi News: बिहार के सीतामढ़ी में कई इलाके बाढ़ की चपेट में आ गए है. दरअसल , बागमती नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया है. इस वजह से कई इलाके जलमग्न हो गए.
)
इस बाढ़ के बीच में सैकड़ों की तादाद में लोग फंस गए हैं, जिसकी वजह ने उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इन लोगों को निकालने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
)
सीतामढ़ी के डीएम रिची पांडे ने निर्देश जारी किया है. इस निर्देश के अनुसार बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए NDRF की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है.
)
प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में यह अभियान चलाया जा रहा है. बाढ में फंसे लोगों को मोटर वोट के सहारे बाढ़ प्रभावित क्षेत्र से बाहर निकाला जा रहा है.
)
मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि अभी भी दो सौ लोग बाढ़ वाले इलाके में फंसे हुए है, जिन्हें बाहर निकाले जाने की कोशिश की जा रही है. गौरतलब कि बात यह है कि सीतामढ़ी के सुप्पी प्रखंड का जमला परसा गांव बागमती नदी की गोद में बसा हुआ है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़