प्रशासन ने 12 मामले दर्ज कर तकरीबन 73 से अधिक शरारती तत्वों को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है. स्थिति पर काबू पाने को लेकर शहर के विभिन्न इलाकों एवं चौक चौराहों पर रैप के जवान फ्लैग मार्च कर रही है.
Trending Photos
जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में प्रशासनिक सख्ती के बाद चौथे दिन स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में देखी जा रही है. दुर्गा पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए दो गुटों में झड़प के बाद हालात अब सामान्य होने की स्थिति में हैं.
दो दिनों के छिटपुट घटनाओं के बाद प्रशासनिक महकमा पूरी तरह चौकस है. चौथे दिन भी शहर पुलिस छावनी में बदला हुआ है. आपको बता दें कि शहर में धारा 144 लगा दी गई है.
प्रशासन ने 12 मामले दर्ज कर तकरीबन 73 से अधिक शरारती तत्वों को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है. स्थिति पर काबू पाने को लेकर शहर के विभिन्न इलाकों एवं चौक चौराहों पर रैप के जवान फ्लैग मार्च कर रही है.
जिला प्रशासन जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं शाम पांच बजे तक दुकान खोलने का निर्देश दिया. इसे लेकर शहर में घूम घूम कर माइक से एनाउंस कराई जा रही है. दो दिन की छिटपुट घटनाओं के बाद आज चौथे दिन हिंसा की कोई वारदात नहीं है. पि
छले चार दिनों से जिले में इंटरनेट सेवा भी बंद है. हालांकि स्थिति सामान्य होने के बाद आज भी शहर के मेडिकल छोड़ सभी दुकानें बंद है और सड़कों पर सन्नाटा पसरा है. इधर रैप कमांडेंट विनोद कुमार ने जिले वासियों से अमन कायम रखने और शरारती तत्वों से सख्ती से निपटने की भी बात कही है.
वहीं, एडीजे अमित कुमार,आईजी पारस नाथ, नैयर हसनैन खान के अलावे डीआईजी विनय कुमार,जहानाबाद डीएम नवीन कुमार,एसपी मनीष, अरवल एसपी राजीव रंजन एवं टेकारी एसडीपीओ नागेंद्र सिंह सहित कई अधिकारी दलबल के साथ गश्त करने में लगे है.