बिहार: कार-ऑटो में जबरदस्त टक्कर, 7 लोगों की मौत, एक घायल
Advertisement

बिहार: कार-ऑटो में जबरदस्त टक्कर, 7 लोगों की मौत, एक घायल

बेतिया एसडीपीओ पंकज राउत ने बताया कि मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए का मुवावजा दिया जाएगा.

सड़क हादसे में सात की मौत. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

बेतिया: बिहार के पश्चिमी चंपारण (West Champaran) जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र में शनिवार शाम एक कार और ऑटो की टक्कर में ऑटो पर सवार सात लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य एक घायल हो गए. मृतकों में तीन महिलाएं शामिल हैं. पुलिस के मुताबिक, पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के जोगिया गांव के रहने वाले गणेश मांझी अपने ऑटो से परिवार के अन्य सदस्यों सहित बेतिया आ रहे थे. इसी दौरान बेतिया-मोतिहारी पथ पर जौकटिया के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक कार ने ऑटो को टक्कर मार दी. 

मझौलिया के थाना प्रभारी केएन गुप्ता ने बताया कि इस दुर्घटना में घटनास्थल पर ही पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए. सभी घयलों को इलाज के लिए बेतिया के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के क्रम में दो और व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. 

उन्होंने बताया कि घटना में घायल अन्य एक की हालत भी गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद कार का चालक फरार हो गया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

बेतिया एसडीपीओ पंकज राउत ने बताया कि मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए का मुवावजा दिया जाएगा.

(IANS इनपुट के साथ)