बिहार में अब तक 475 मरीज स्वस्थ हो कर लौटे घर, पटना में कोरोना के 163 मामले
Advertisement

बिहार में अब तक 475 मरीज स्वस्थ हो कर लौटे घर, पटना में कोरोना के 163 मामले

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. बिहार में कोरोना के कुल 1251 नए मामले मिले हैं. अब तक कुल 475 मरीज स्वस्थ हो कर घर भी लौट चुके हैं. वहीं 8 मरीजों की मौत भी हो गई है. बिहार में अब तक कुल 45492 सैंपल्स की जांच की गई है.

बिहार में अब तक 475 मरीज स्वस्थ हो कर लौटे घर, पटना में कोरोना के 163 मामले. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. बिहार में कोरोना के कुल 1251 नए मामले मिले हैं. अब तक कुल 475 मरीज स्वस्थ हो कर घर भी लौट चुके हैं. वहीं 8 मरीजों की मौत भी हो गई है.

बिहार में अब तक कुल 45492 सैंपल्स की जांच की गई है. सबसे अधिक मामले बिहार के पटना से मिले हैं. बिहार के पटना में कुल 163 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, उनमें से 41 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं मुंगेर में मिले 125 मरीजों में से 68 मरीज स्वस्थ हो कर घर लौट चुके हैं.

बिहार के रोहतास में कुल 91 मरीज मिले हैं जबकि 46 पूरी तरह से स्वस्थ हो कर घर लौट चुके हैं. वहीं बक्सर से मिले 59 मरीजों में 56 संक्रमित ठीक हो चुके हैं. नालंदा से 69 में से 37 मरीज ठीक हो चुके हैं. मधुबनी में 53 मरीजों में से 13, बेगूसराय से मिले 54 संक्रमितों में से 13 ठीक हो चुके हैं. 

वहीं सिवान में मिले 45 मरीजों में से 32 ठीक हो चुके हैं. कैमूर में मिले 34 मरीजों में 32 स्वस्थ हो चुके हैं. भागलपुर से कोरोना के 37 मरीज मिले हैं जिसमें से 16 मरीज ठीक हो चुके हैं. भोजपुर में 36 पॉजिटिव मरीज मिले हैं जिसमें से 18 ठीक हो चुके हैं. 

जबकि बिहार के गोपालगंज से मिले 32 मामलों में से 18, औरंगाबाद में मिले 22 में से 12 मरीज, नवादा में 35 पॉजिटिव मरीजों में से 4 मरीज, दरभंगा में 16 में से 6, पूर्वी चंपारण से 16 कोरोना संक्रमितों में से 8 मरीज ठीक हो चुके हैं.

वहीं पश्चिमी चंपारण में संक्रमित 25 मरीजों में से 11 ठीक हुए हैं. कटिहार में 17 मरीजों में से 8, अरवल में 12 संक्रमितों में से 5 मरीज ठीक हो कर घर लौट चुके हैं. मधेपुरा में 16 में से 2, सारण में 11 में से 7, गया में 8 संक्रमितों में से 6, बांका में मिले 32 मामलों में से 1 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो कर घर लौट चुके हैं.

बिहार के लखीसराय में मिले 14 मरीजों में से 5 स्वस्थ हुए हैं तो वहीं जहानाबाद में मिले 27 मरीजों में 4 ठीक हो चुके हैं. वैशाली में 10 मरीजों में से 2, शिवहर में मिले 4 संक्रमितों में से 1 मरीज ठीक हुआ है. 

इसके अलावा किशनगंज से 12, सहरसा से 13, शेखपुरा से 12, मुजफ्फरपुर से 20, समस्तीपुर से 24, खगड़िया में 43, अररिया से 4, सुपौल से 11, पूर्णिया से 30 और जमुई से 12 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.