बिहार विधानसभा चुनाव के बाद कुछ लोग वर्क फ्रॉम जेल करेंगे: संजय झा
Advertisement

बिहार विधानसभा चुनाव के बाद कुछ लोग वर्क फ्रॉम जेल करेंगे: संजय झा

भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि, आरजेडी की कोई कार्यप्रणाली नहीं है. उनके नेता सिर्फ सोशल मीडिया पर रहते हैं.

जेडीयू नेताओं ने एक बार फिर तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है.

पटना: बिहार विधानसभा (Bihar Vidhansabha) में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) जहां एनडीए (NDA) सरकार और सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर हमलावर हैं, तो वहीं, सत्तापक्ष भी आरजेडी (RJD) नेता पर पलटवार करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है.

इसी क्रम में, जेडीयू नेताओं ने एक बार फिर तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. बिहार सरकार में जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा कि, कोरोना (Corona) में वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) की बात सामने आई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 84 दिन से घर से काम कर रहे हैं. मुख्यमंत्री लगातार शनिवार और रविवार भी काम कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि, 'वर्क फ्रॉम जेल' की बात भी सामने आ रही है. चुनाव के बाद कुछ लोग वर्क फ्रॉम जेल करेंगे. कोरोना काल में नई व्यवस्था सामने आई, जिसका पूरा लाभ जेडीयू उठा रही है. वर्चुअल सम्मेलन के जरिए जनता से संपर्क किया जा रहा है. इस पर खर्च भी कम आएगा, ज्यादा लोगों तक पहुंच होगी.

वहीं, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि, आरजेडी की कोई कार्यप्रणाली नहीं है. उनके नेता सिर्फ सोशल मीडिया (Social Media) पर रहते हैं. मुख्यमंत्री के बिना 21 लाख लोगों को मदद मिल गई क्या? क्वारेंटाइन सेंटर में लाखों लोगों के लिए क्या अपने आप व्यवस्था हो गई.

अशोक चौधरी ने लालू प्रसाद के जन्मदिन को 'गरीब सम्मान दिवस' के रूप में मनाने पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'गरीबों को खाना खिलाने की बात ठीक, जिनकी जमीन लिखा ली, उनका क्या? आरजेडी को बताना चाहिए, जिनकी जमीन लिखाई, उनके लिए क्या कर रहे हैं.'