आरोपी पुत्र अपनी मां से बार-बार पैसों की मांग करता था और पैसे नहीं देने पर प्रताड़ित करता था.
Trending Photos
सहरसा: बिहार के सहरसा में एक कलयुगी पुत्र और बहू ने मिलकर अपनी मां की जमकर पिटाई कर दी. इस मारपीट में मां गंभीर रूप से घायल हो गई.
घायल महिला को आनन-फानन में इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना सदर थाना क्षेत्र के गौतम नगर गंगजला वार्ड नंबर 12 की है.
जानकारी के मुताबिक, आरोपी पुत्र अपनी मां से बार-बार पैसों की मांग करता था और पैसे नहीं देने पर प्रताड़ित करता था.
वहीं, पीड़िता की मानें तो उसका पुत्र रोज रोज रुपए की मांग करता है. इसी दौरान आज फिर आरोपी बेटे ने रुपए की मांग की.
पीड़िता ने कहा कि उसने जब रुपए देने में असमर्थता जताई तो, बेटे और बहू ने मिलकर हाथापाई करते हुए उसे ईंट से मार दिया.
बताया जाता है कि आरोपी युवक कोई रोजगार नही करता है और नशेबाजी में लिप्त है.