नवादा: बेटे ने की आपसी विवाद में पिता की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar559516

नवादा: बेटे ने की आपसी विवाद में पिता की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के कान्धा गांव में कलयुगी बेटे ने पिता की ईट पत्थर से कुच-कुचकर हत्या कर दी.

पिता और बेटे की बीच आपस में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नवादा: बिहार के नवादा में पिता और बेटे का रिश्ता शर्मसार हो गया. नवादा के वारसलीगंज के कांधा गांव में एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता की ईंट-पत्थर से कूच कर हत्या कर दी. जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के कान्धा गांव में कलयुगी पुत्र ने पिता को ईट पत्थर से कुच-कुचकर हत्या कर दिया.

बेटे ने घटना का अंजाम उस वक्त दिया जब पिता अन्य दिनों की तरह सोमवार की रात में खाना खाकर अपने कमरे में सो रहे थे. इसी दौरान बेटे ने पिता की ईंट-पत्थर से कुच-कुचकर हत्या कर दी. 

 

मिली जानकारी के अनुसार पिता और बेटे की आपस में नहीं बनती थी. इसलिए बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी. पुलिस ने बेटे को गिरफ्तार कर शव को अपने कब्जे में ले लिया है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया गया है. 

पुलिस फिलहाल गिरफ्तार शख्स से पूछताछ कर रही है और जल्द से जल्द सच्चाई का पता करने का दावा कर रही है.