सोरेन ने फिर दिखाई दरियादिली, गाड़ी रोकी और दिव्यांग के पास जा पूछा उसका हालचाल
Advertisement

सोरेन ने फिर दिखाई दरियादिली, गाड़ी रोकी और दिव्यांग के पास जा पूछा उसका हालचाल

सीएम सोरेने ने वहां पहुंच कर उस दिव्यांग से उसका हाल-चाल पूछा. उन्होंने उससे पूछा कि कोई परेशानी और दिक्कत है तो बताइए.

सोरेन ने फिर दिखाई दरियादिली, गाड़ी रोकी और दिव्यांग के पास जा पूछा उसका हालचाल. (फाइल फोटो)

रांची: झारखंड में जेएमएम महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से ही सीएम हेमंत सोरेन सुर्खियों में रहते हैं. अपने पैतृक आवास दुमका पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एक बार फिर से खुद को गरीबों और आम आदमी का सीएम का साबित किया है.  

रास्ता चलते सीएम हेमंत सोरेन ने एक बार फिर खुद को एक संवेदनशील सीएम के रूप में प्रदर्शित किया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज जब अपने आवास से दुमका जाने के लिए एयरपोर्ट निकल रहे थे तभी अचानक सड़क पर उन्हें एक दिव्यांग दिखा.

इसके बाद सीएम ने अचानक ही अपनी गाड़ी पीछे मोड़ ली. जब तक सब असमंजस में पड़ कर कारण जानने का कोशिश करते, उन्होंने देखा कि सीएम सोरेन गाड़ी से उतर गए और उस दिव्यांग के पास पहुंच गए. उनके सुरक्षा कर्मियों को भी समझ नहीं आया मामला क्या है? 

सीएम सोरेने ने वहां पहुंच कर उस दिव्यांग से उसका हाल-चाल पूछा. उन्होंने उससे पूछा कि कोई परेशानी और दिक्कत है तो बताइए. अचानक सीएम और कारकेड को अपनी तरफ आता देख दिव्यांग नीरज अचानक घबरा गया पर सीएम जब हाल-चाल पूछा तो बेहद खुश हो गया.

मुख्यमंत्री ने उसकी सुविधा के लिए जो अपने कर्मियों को निर्देश दिया कि जो भी मदद दी जा सकती है, उसे मुहैया कराई जाए.